विज्ञापनों में हिंसा दिखाने और चौंकाने वाली सामग्री

हम विविधता को महत्व देते हैं और दूसरों का सम्मान करते हैं. हम कोशिश करते हैं कि हम दर्शकों को कोई ऐसा विज्ञापन, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन न दिखाएं जो हमारे विज्ञापन नेटवर्क के लिए सही नहीं है.

यहां ऐसी सामग्री के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें हम हिंसा दिखाने और चौंकाने वाली सामग्री मान सकते हैं:

  • गंदी भाषा
  • हिंसक भाषा
  • भेदभाव से भरे शब्द या तस्वीरें
  • घिनौनी तस्वीरें
  • शारीर पर लगी चोट की ग्राफ़िक तस्वीरें या बातें
  • शरीर से निकलने वाली खराब चीज़ें (मल, मूत्र वगैरह)
  • किसी को सदमे में डालने या डराने वाले प्रचार
  • संवेदनशील घटनाओं का फायदा उठाने वाले प्रचार

हम वीडियो विज्ञापनों में नीचे बताई गई सामग्री को चौंकाने वाली मानते हैं:

  • अगर वीडियो में हिंसक या ग्राफ़िक तस्वीरें दिखाई गई होंं जो दर्शकों पर गलत असर डाल सकती हैं या चौकाने वाली हैं, जैसे:
    • खून के छींटें
    • यौन सामग्री
    • इंसान या जानवर का मल
  • किसी हिंसक गतिविधि के दिल दहला देने वाले ग्राफ़िक नतीजे
  • हिंसक या खून-खराबे वाली तस्वीरों को वीडियो में खास तौर से दिखाया गया हो
  • वीडियो में दिखाई गई नाटकीय हिंसा नकली होने के बावजूद असली जैसी दिखती हो
  • दूसरी बातों में कैमरे का कोण और फ़ोकस, वीडियो में इमेज का साफ़ दिखाई देना शामिल है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7695850043345935949
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false