विज्ञापन फ़ॉर्मैट की डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुनना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

चैनल पर अपलोड किए जाने वाले सभी नए वीडियो पर लागू करने के लिए, विज्ञापन के डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट सेट किए जा सकते हैं. ऐसा करने पर, आपको हर बार वीडियो अपलोड करने के बाद सेटिंग नहीं बदलनी होगी. नया चैनल बनाते समय, अपने विज्ञापन का डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट सेट करना सबसे अच्छा होता है.

चैनल का लेवल

विज्ञापन के डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट सेट करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

कॉन्टेंट मैनेजर का लेवल

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, चैनल चुनें.
  3. खास जानकारी टैब में, उस चैनल पर माउस घुमाएं जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
  4. "वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग"  पर क्लिक करें.
  5. कमाई करना टैब को चुनें.
  6. वे विज्ञापन फ़ॉर्मैट सेट करें जिनकी अनुमति आप चैनल पर देना चाहते हैं.
ध्यान दें: ध्यान रखें कि चैनल के स्तर की सेटिंग की जगह वीडियो के स्तर की सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. चैनल के स्तर की सेटिंग, कॉन्टेंट मैनेजर के स्तर की सेटिंग को बदल सकती है.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2066660406971122680
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false