चैनल को न्योता भेजने से जुड़ी समस्याओं को हल करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

अगर चैनलों को न्योता भेजते समय, आपको किसी गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो समस्या हल करने के लिए यहां दिया गया तरीका आज़माएं.

चैनल किसी दूसरे कॉन्टेंट मालिक को असाइन किया गया है

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, “इस उपयोगकर्ता को पहले ही कॉन्टेंट मालिक OWNER NAME: USERNAME को असाइन किया गया है”, तो इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता को पहले से ही किसी दूसरे एमसीएन से लिंक किया जा चुका है.

आपके नेटवर्क पर आने का न्योता पाने के लिए, उपयोगकर्ता को अपने चैनल को कॉन्टेंट के उस मालिक से अनलिंक करना होगा.

चैनल, कॉन्टेंट के किसी ऐसे मालिक को असाइन किया गया है जो ऐक्टिव नहीं है

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, “इस उपयोगकर्ता को पहले ही कॉन्टेंट के मालिक USERNAME को असाइन किया जा चुका है, जो ऐक्टिव नहीं हैं”, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि कॉन्टेंट के मालिक ने अभी तक अपने AdSense for YouTube खाते को लिंक करने की प्रोसेस पूरी नहीं की है.

आपके नेटवर्क पर आने का न्योता पाने के लिए, उपयोगकर्ता को अपने चैनल को कॉन्टेंट के उस मालिक से अनलिंक करना होगा.

कॉन्टेंट के जो मालिक ऐक्टिव नहीं हैं वे AdSense for YouTube खाते को लिंक करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करके, AdSense for YouTube खाते को चालू करने की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.

उपयोगकर्ता नाम से जुड़ी समस्याएं

अगर आपको नीचे दिए गए गड़बड़ी के मैसेज में से कोई एक मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता नाम में कोई समस्या है. चैनल को अपने नेटवर्क में न्योता देने से पहले, इस समस्या को ठीक करना ज़रूरी है:

  • “यह उपयोगकर्ता नाम/एक्सटर्नल आईडी गलत है: USERNAME
  • “इस उपयोगकर्ता ने अभी कोई YouTube चैनल नहीं बनाया है. इसलिए, इसे लिंक नहीं किया जा सकता: USERNAME
  • “यह उपयोगकर्ता जोड़ा नहीं जा सकता, क्योंकि यह किसी Google खाते से नहीं जुड़ा है: USERNAME

अगर उपयोगकर्ता नाम किसी असली उपयोगकर्ता नाम से न जुड़ा हो, तो उसे अमान्य माना जाता है.

ध्यान रखें कि Google+ पेज या Google+ प्रोफ़ाइल से बनाए गए चैनल, हो सकता है कि अपने परंपरागत उपयोगकर्ता नाम न इस्तेमाल करें, बल्कि “एक्सटर्नल आईडी” का इस्तेमाल करते हों. इसे चैनल पर जाकर और यूआरएल में "UC" के बाद के 15 वर्णों को कॉपी करके ढूंढा जा सकता है.

न्योते पहले ही भेजे जा चुके हैं

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, “आपने पहले ही इस उपयोगकर्ता को न्योता दे दिया है: USERNAME,” तो उपयोगकर्ता से कहें कि वह अपने चैनल का डैशबोर्ड देखें और आपका न्योता स्वीकार करें.

अगर आपको यह मैसेज दिखता है, “इस उपयोगकर्ता को पहले ही मैनेज किया जा रहा है: USERNAME,” तो इसका मतलब है कि चैनल आपके कॉन्टेंट मैनेजर से, पहले से ही जुड़ा हुआ है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10385557918672479658
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false