YouTube पर आपने क्या पसंद किया, इसकी जानकारी और सेव की गई प्लेलिस्ट छिपाना या दिखाना

आप अपने गतिविधि फ़ीड में किसी वीडियो को पसंद करने या किसी चैनल का सदस्य बनने जैसी गतिविधियां दिखा सकते हैं. आप इन गतिविधियों को निजी रखने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

आपकी सार्वजनिक तौर पर "पसंद किए गए वीडियो" की प्लेलिस्ट 5 दिसंबर के बाद निजी हो जाएगी. इसका मतलब है कि सिर्फ़ आप इस प्लेलिस्ट को देख पाएंगे. आप फिर भी वीडियो पसंद कर सकते हैं. साथ ही, किसी वीडियो को पसंद किए जाने की संख्या दिखती रहेगी.

अपने चैनल का लेआउट पसंद के मुताबिक बनाना के लिए:

  1. YouTube पर अपने चैनल में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग  चुनें.
  3. बाईं ओर, निजता को चुनें.
  4. हर गतिविधि के बगल में मौजूद विकल्पों को टॉगल करें.

अगर आपने चैनल का लेआउट अपनी पसंद के मुताबिक न बनाया हो, तो:

  1. अपने चैनल पर जाएं.
  2. अपने चैनल आर्ट के नीचे, सेटिंग या  पर क्लिक करें.
  3. "निजता" विकल्प के नीचे, हर गतिविधि को चालू या बंद करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14273775494965739142
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false