इस ब्राउज़र पर, YouTube वीडियो को अलग-अलग क्वालिटी में देखने के विकल्प नहीं हैं

YouTube वीडियो कई फ़ॉर्मैट और अलग-अलग क्वालिटी में मौजूद हैं. हालांकि, कुछ ब्राउज़र में नए फ़ॉर्मैट वाले वीडियो नहीं चलते या उन्हें अलग-अलग क्वालिटी में देखने का विकल्प नहीं मिलता. इसका मतलब है कि इन ब्राउज़र में वीडियो चलाने के लिए, सिर्फ़ एक या दो फ़ॉर्मैट ही उपलब्ध होते हैं. वीडियो देखने के बेहतरीन अनुभव के लिए, हम आपके ब्राउज़र या ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने की सलाह देते हैं.

नीचे ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम की जोड़ियां दी गई हैं, जिन पर YouTube के अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो के फ़ॉर्मैट चलते हैं:

  • Google Chrome (सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर)
  • MS Edge 
  • Safari (Mac OS X 10.10 या इससे नए वर्शन पर)
  • Firefox (Windows 7 या इससे नए वर्शन पर और Mac OS X 10.10 या इससे नए वर्शन पर)

ध्यान दें: हो सकता है कि हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो, अलग-अलग क्वालिटी में उपलब्ध न हों.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10553900528275141655
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false