अगर आपके पास YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता है, तो आपको सदस्यता के फ़ायदे उन सभी डिवाइसों पर मिलेंगे जिन पर YouTube का इस्तेमाल किया जा सकता है. YouTube की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं के बारे में जानें.
ध्यान दें: YouTube Music Premium के सदस्यों को पॉडकास्ट पर अब भी विज्ञापन दिख सकते हैं.
फ़ोन या टैबलेट पर
- YouTube Premium और Music Premium की सदस्यता के सभी फ़ायदे, YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन और YouTube Music ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध हैं. जैसे, बिना विज्ञापन के संगीत वीडियो देखना, बैकग्राउंड में वीडियो चलाना वगैरह.
- YouTube Premium की सदस्यता के सभी फ़ायदे पाने के लिए, YouTube या YouTube Music ऐप्लिकेशन को नए वर्शन पर अपडेट करें.
टीवी से कनेक्ट किए गए डिवाइस
YouTube Premium की सदस्यता लेकर, अपने टीवी पर विज्ञापन के बिना संगीत वीडियो और YouTube Originals का आनंद लें. YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे उन सभी स्ट्रीमिंग डिवाइसों, स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल पर उपलब्ध हैं जिन पर मौजूद YouTube ऐप्लिकेशन में आपने अपने खाते से साइन इन किया है.
अहम जानकारी:
- YouTube Music ऐप्लिकेशन, लिविंग रूम के डिवाइसों पर उपलब्ध नहीं है.
- वीडियो को ऑफ़लाइन और बैकग्राउंड में चलाने की सुविधा सिर्फ़ YouTube, YouTube Kids, और YouTube Music के मोबाइल ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है. YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें.
- पक्का करें कि आपके पास YouTube ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन हो और आपने उस खाते से साइन इन किया हो जिससे YouTube Premium की सदस्यता ली है.
संगीत स्ट्रीम करने की सुविधा वाले डिवाइस
- YouTube Music ऐप्लिकेशन में Chromecast Audio का इस्तेमाल करना: Premium के सदस्य YouTube Music ऐप्लिकेशन से, Chromecast Audio डिवाइसों या Google Cast से जुड़े स्पीकर पर ऑडियो चला सकते हैं.
ऐसे वेब ब्राउज़र जिन पर YouTube काम करता है
- अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र पर बिना विज्ञापन संगीत वीडियो देखने के लिए, उस खाते से youtube.com या music.youtube.com में साइन इन करें जिससे आपने Premium की सदस्यता ली है. जानें कि YouTube किन वेब ब्राउज़र पर काम करता है.
Chromecast
टीवी पर YouTube में सीधे साइन इन करने की सुविधा, यहां दिए गए Chromecast मॉडल पर काम नहीं करती:
- Ultra
- 3rd gen
- 2nd gen
- 1st gen
Chromecast का इस्तेमाल करके, YouTube वीडियो को टीवी पर कास्ट करने के लिए:
- किसी फ़ोन या टैबलेट से, उस खाते में साइन इन करें जिससे YouTube Premium की सदस्यता ली गई है.
पर टैप करके, अपने डिवाइस को टीवी से कनेक्ट करें.
- दूसरे YouTube वीडियो चुनने और ब्राउज़ करने के लिए, अपने फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल करें.