वीडियो एम्बेड करने की सुविधा पर पाबंदी लगाना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

डिफ़ॉल्ट रूप से, कॉन्टेंट मैनेजर इस्तेमाल करने वाले लोग एम्बेड करने की सुविधा से, अपनी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन पर YouTube वीडियो जोड़ सकते हैं. आप यह तय कर सकते हैं कि आपके वीडियो कहां एम्बेड किए जाएं. इसके लिए, आपको बताना होगा कि किन वेबसाइट और ऐप्लिकेशन को ब्लॉक करना है या अनुमति देनी है. ये नियम आपके मालिकाना हक वाले वीडियो (लाइसेंस वाले वीडियो) पर लागू हो सकते हैं. इसके अलावा, ये उन वीडियो (उपयोगकर्ता के अपलोड किए गए वीडियो) पर भी लागू हो सकते हैं जिन पर आपने दावा किया है.

ध्यान दें: एम्बेड करने से जुड़ी पाबंदियां, iOS ऐप्लिकेशन पर लागू नहीं की जा सकतीं.

वेबसाइटों के लिए एम्बेड करने की सुविधा पर पाबंदी लगाना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में, सेटिंग चुनें.
  3. खास जानकारी वाले सेक्शन में, स्क्रोल करके डोमेन पर एम्बेड करना ब्लॉक करें पर जाएं.
  4. उपयोगकर्ता का अपलोड किया गया कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, यह चुनें कि आपको उन वेबसाइटों पर कौनसा नियम लागू करना है जिन पर एम्बेड किए गए, उपयोगकर्ता के अपलोड किए हुए वीडियो पर आपकी किसी ऐसेट के ज़रिए दावा किया गया है:
    • सभी डोमेन पर कॉन्टेंट को अनुमति दें (डिफ़ॉल्ट विकल्प): यह विकल्प चुनने पर, किसी भी वेबसाइट पर एम्बेड करने की कोई पाबंदी नहीं होगी.
    • कुछ डोमेन पर कॉन्टेंट को अनुमति दें: यह विकल्प चुनने पर, आपने डोमेन टेक्स्ट बॉक्स में जिन वेबसाइटों का लिंक डाला है उन्हें छोड़कर बाकी सभी के लिए एम्बेड करने की सुविधा पर रोक लग जाएगी.
    • कुछ डोमेन पर कॉन्टेंट को ब्लॉक करें: यह विकल्प चुनने पर, आपने डोमेन टेक्स्ट बॉक्स में जिन वेबसाइटों का लिंक डाला है उन पर उपयोगकर्ताओं को वीडियो एम्बेड करने की अनुमति नहीं होगी.
    • सभी डोमेन पर कॉन्टेंट ब्लॉक करें: यह विकल्प चुनने पर, किसी भी वेबसाइट पर किसी भी वीडियो को एम्बेड करने की अनुमति नहीं होगी.
  5. डोमेन टेक्स्ट बॉक्स में यूआरएल डालें. एक लाइन में एक डोमेन यूआरएल होना चाहिए.
  6. लाइसेंस वाला कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई नियम चुनें और अपने चैनल के वीडियो को एम्बेड करने वाली वेबसाइटों पर लागू करें.
  7. डोमेन टेक्स्ट बॉक्स में यूआरएल डालें. एक लाइन में एक डोमेन यूआरएल होना चाहिए.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन के लिए एम्बेड करने की सुविधा पर पाबंदी लगाना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में, सेटिंग  चुनें.
  3. खास जानकारी वाले सेक्शन में, स्क्रोल करके ऐप्लिकेशन पर एम्बेड करना ब्लॉक करें पर जाएं.
  4. उपयोगकर्ता का अपलोड किया गया कॉन्टेंट  पर क्लिक करें. इसके बाद, यह चुनें कि आपको उन ऐप्लिकेशन पर कौनसा नियम लागू करना है जिन पर एम्बेड किए गए, उपयोगकर्ता के अपलोड किए हुए वीडियो पर आपकी किसी ऐसेट के ज़रिए दावा किया गया है:
    • सभी ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट को अनुमति दें (डिफ़ॉल्ट विकल्प): यह विकल्प चुनने पर, किसी भी ऐप्लिकेशन पर एम्बेड करने की कोई पाबंदी नहीं होगी.
    • आईडी पर आधारित ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट को अनुमति दें: यह विकल्प चुनने पर, आपने ऐप्लिकेशन आईडी टेक्स्ट बॉक्स में जिन ऐप्लिकेशन का आईडी डाला है उन्हें छोड़कर बाकी सभी के लिए एम्बेड करने की सुविधा पर रोक लग जाएगी.
    • आईडी पर आधारित ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट को ब्लॉक करें: यह विकल्प चुनने पर, आपने ऐप्लिकेशन आईडी टेक्स्ट बॉक्स में जिन ऐप्लिकेशन का आईडी डाला है उन पर उपयोगकर्ताओं को वीडियो एम्बेड करने की अनुमति नहीं होगी
    • सभी ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट को ब्लॉक करें: यह विकल्प चुनने पर, किसी भी ऐप्लिकेशन में किसी भी वीडियो को एम्बेड करने की अनुमति नहीं होगी.
  5. ऐप्लिकेशन आईडी टेक्स्ट बॉक्स में यूआरएल डालें. एक लाइन में एक ऐप्लिकेशन आईडी होना चाहिए.
  6. लाइसेंस वाला कॉन्टेंट  पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई नियम चुनें और अपने चैनल के वीडियो को एम्बेड करने वाले ऐप्लिकेशन पर लागू करें.
  7. ऐप्लिकेशन आईडी टेक्स्ट बॉक्स में यूआरएल डालें. एक लाइन में एक ऐप्लिकेशन आईडी होना चाहिए.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14547645898210952093
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false