वीडियो के शीर्षक और उनसे जुड़ी जानकारी का अनुवाद करना

आप अपने वीडियो के शीर्षक और उनसे जुड़ी जानकारी का अनुवाद करके उन्हें वीडियो में जोड़ सकते हैं, ताकि आपके प्रशंसक अपनी भाषा में उन्हें खोज सकें. शीर्षक का अनुवाद करने से वे दर्शक भी आपके वीडियो तक आसानी से आ जाते हैं जो आपके देश/इलाके में नहीं रहते हैं. इससे दुनिया भर में आपके दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है.

उपयोगकर्ताओं को उनकी भाषा में अपने वीडियो के शीर्षक और उससे जुड़ी जानकारी दिखाने के लिए, नीचे दिए गए टूल का इस्तेमाल करें. अगर आप दावा की गई सामग्री प्रबंधित करने के लिए YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप वीडियो के शीर्षक और उनसे जुड़ी जानकारी का स्थानीय भाषा में अनुवाद करने के लिए, CSV फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं.

वीडियो के शीर्षक और उनसे जुड़ी जानकारी का अनुवाद करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. कोई वीडियो चुनें.
  4. अगर आपने किसी वीडियो की भाषा नहीं चुनी है, तो आपको भाषा चुनने और पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा.
  5. भाषा जोड़ें को चुनें और वह भाषा चुनें जिसमें आप अनुवाद करना चाहते हैं.
  6. “शीर्षक और जानकारी” में, जोड़ें चुनें.
  7. अनुवाद किया गया शीर्षक और जानकारी डालें. इसके बाद, प्रकाशित करें चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9861824900113587876
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false