चुनिंदा फ़िल्मों को YouTube पर उपलब्ध होने से पहले ऑर्डर किया जा सकता है. ऐसा करने पर, जैसे ही ये फ़िल्में YouTube पर उपलब्ध होंगी, आपके खाते में दिखने लगेंगी.
किसी फ़िल्म के YouTube पर रिलीज़ होने से पहले उसे ऑर्डर करना
जब कोई फ़िल्म YouTube पर रिलीज़ होने से पहले ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध होती है, तो उसे देखे जाने वाले पेज पर 'रिलीज़ से पहले ऑर्डर करें' बटन दिखता है. पहले से ऑर्डर की गई किसी फ़िल्म के लिए आपसे तब तक पैसे नहीं लिए जाएंगे, जब तक वह YouTube पर देखने के लिए उपलब्ध नहीं होगी.
- अपने कंप्यूटर पर YouTube खोलें.
- वह फ़िल्म खोजें जिसे आपको पहले से ऑर्डर करना है.
- 'रिलीज़ से पहले ऑर्डर करें' बटन को चुनें.
- अपना ऑर्डर पूरा करें.
आपका ऑर्डर मिलने पर हम ईमेल भेजेंगे. साथ ही, जब फ़िल्म देखने के लिए उपलब्ध होगी, तब भी आपको एक ईमेल मिलेगा.
आपका पेमेंट अस्वीकार होने पर, पहले से किया गया ऑर्डर रद्द हो सकता है. अपने Google खाते में पैसे चुकाने का ब्यौरा अपडेट करने के बाद, फ़िल्म को उपलब्ध होने से पहले दोबारा ऑर्डर किया जा सकता है.
पहले से किया गया ऑर्डर रद्द करना
अगर आपको पहले से ऑर्डर की गई फ़िल्म नहीं चाहिए, तो उसे रद्द किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा ऑर्डर के डिलीवर होने से पहले ही किया जा सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर, खरीदारी और पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताएं पर जाएं.
- पहले से किए गए उस ऑर्डर को ढूंढें जिसे आपको रद्द करना है.
- तीन बिंदु वाला मेन्यू > पहले से किया गया ऑर्डर रद्द करें को चुनें.
ऑर्डर रद्द करने के बाद, आपको उसके रद्द होने की जानकारी वाला ईमेल मिलेगा.