कूपन कोड रिडीम करना

YouTube कूपन कोड, एक ऐसा क्रेडिट है जिसका इस्तेमाल किसी फ़िल्म या टीवी शो को खरीदने या किराये पर लेने के लिए किया जा सकता है. कूपन कोड सिर्फ़ बताए गए काम के लिए ही रिडीम किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपको फ़िल्म किराये पर लेने के लिए कूपन कोड मिला है, तो उसका इस्तेमाल टीवी शो खरीदने के लिए नहीं किया जा सकता.

किसी कंप्यूटर या चुनिंदा मोबाइल डिवाइस पर कूपन कोड को रिडीम किया जा सकता है.

कंप्यूटर पर कूपन कोड रिडीम करने के लिए:

  1. फ़िल्में और टीवी शो पेज पर जाएं या YouTube पर जाकर, कोई ऐसी फ़िल्म या टीवी शो खोजें जिसे आपको खरीदना या किराये पर लेना है.
  2. खरीदने या किराये पर लेने की कीमत दिखाने वाले बटन पर क्लिक करें.
  3. फ़िल्म या टीवी शो के पोस्टर के नीचे प्रोमो कोड डालें को चुनें और वह कोड टाइप करें जो आपको मिला है.
  4. अपनी पसंद के मुताबिक खरीदारी या किराये पर वीडियो लेने का विकल्प चुनें.
  5. आपकी फ़िल्म का किराया या उसे खरीदने की कीमत, छूट की रकम के हिसाब से अपडेट होकर दिखेगी. हालांकि, इसके लिए आपको पेमेंट का मान्य तरीका चुनना होगा, ताकि आप बिना किसी शुल्क वाली फ़िल्म या टीवी शो को रिडीम कर सकें. पेमेंट का अपना पसंदीदा तरीका चुनें और खरीदें पर टैप करें.

अगर YouTube कूपन कोड को रिडीम करने में समस्या आ रही है, तो यहां दी गई सलाह अपनाएं. इसके अलावा, मदद पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

कूपन कोड को रिडीम करने में आने वाली सामान्य समस्याओं को हल करने के लिए सलाह:

  • पुष्टि करें कि आपने सही फ़ील्ड में कूपन कोड डाला है. YouTube के कूपन कोड, 'Google Play का उपहार कार्ड या प्रोमो कोड रिडीम करें' फ़ील्ड में काम नहीं करेंगे.
  • देख लें कि आपने सही कोड डाला है. कोड डालते समय अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों या छोटे अक्षरों का ध्यान रखें.
  • देख लें कि कूपन कोड उसी काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके लिए यह दिया गया है. उदाहरण के लिए, अगर आपको बिना किसी शुल्क के फ़िल्म या टीवी शो किराये पर लेने के लिए कूपन कोड मिला है, तो कोई और वीडियो खरीदने के लिए उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • पुष्टि करें कि आपका कूपन कोड अब भी मान्य है:
    • कूपन किस तारीख तक मान्य है, यह देखें: कुछ कूपन कोड एक तय तारीख से पहले इस्तेमाल किए जाने चाहिए. अगर आपका कूपन कोड 'सिर्फ़ सीमित समय के लिए है', तो उसके मान्य रहने की तारीख कूपन कोड पर या आपको भेजे गए ईमेल में दिखेगी.
    • देख लें कि कूपन कोड पहले इस्तेमाल न किया गया हो. एक बार किसी कोड का इस्तेमाल हो जाने के बाद, उसका इस्तेमाल बिना किसी शुल्क के दूसरी फ़िल्म या टीवी शो देखने के लिए नहीं किया जा सकता.
  • किसी फ़िल्म या टीवी शो को छूट के साथ खरीदने या किराये पर लेने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए खरीदें पर क्लिक करने से पहले, पुष्टि करें कि आपने पेमेंट का मान्य तरीका चुना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17120577884710071488
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false