चैनल आईडी वाला यूआरएल
उदाहरण: youtube.com/channel/UCUZHFZ9jIKrLroW8LcyJEQQ
यह YouTube चैनल के स्टैंडर्ड यूआरएल का उदाहरण है. इसमें आपके यूनीक चैनल आईडी का इस्तेमाल होता है. यूआरएल के आखिर में दिख रही संख्याओं और अक्षरों का ग्रुप ही चैनल आईडी होता है.
अपने हैंडल यूआरएल का पता लगाना
अपने चैनल का हैंडल यूआरएल ढूंढने के लिए:
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, पसंद के मुताबिक बनाएं
सामान्य जानकारी को चुनें.
- हैंडल में जाकर, अपने हैंडल यूआरएल को देखा जा सकता है.
हैंडल यूआरएल
उदाहरण के लिए: youtube.com/@youtubecreators
जब भी चैनल के मालिक के तौर पर हैंडल चुना जाता है या उसे बदला जाता है, तो हैंडल यूआरएल अपने-आप बन जाता है. YouTube के यूआरएल के आखिर में “@” होता है और इसके बाद आपका चुना गया हैंडल होता है. आपके पास जो भी कस्टम यूआरएल हैं वे काम करते रहेंगे.
अपना हैंडल देखने या उसमें बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.
कस्टम यूआरएल
उदाहरण: youtube.com/c/YouTubeCreators
अब नए कस्टम यूआरएल सेट अप नहीं किए जा सकते. इसके अलावा, इनमें बदलाव भी नहीं किया जा सकता. आपके पास जो भी कस्टम यूआरएल हैं वे काम करते रहेंगे. अब सभी लेगसी यूआरएल, लोगों को आपके चैनल के नए यूआरएल पर रीडायरेक्ट करेंगे. यह यूआरएल, आपके हैंडल पर आधारित होता है.
लेगसी यूज़र नेम वाला यूआरएल
उदाहरण: youtube.com/user/YouTube
आपके चैनल का कोई यूज़र नेम हो सकता है. यह आपने चैनल बनाते समय चुना होगा. अब चैनलों के लिए यूज़र नेम की ज़रूरत नहीं होती है. हालांकि, दर्शकों को अपने चैनल पर भेजने के लिए, इस यूआरएल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा तब भी होगा, जब आपने यूज़र नेम चुनने के बाद से चैनल का नाम बदला हो. पहले से मौजूद यूज़र नेम नहीं बदले जा सकते.