अपने YouTube चैनल के यूआरएल के बारे में जानें

आपके चैनल के एक से ज़्यादा यूआरएल हो सकते हैं. इनसे दर्शक, चैनल के होम पेज पर पहुंच पाते हैं. ये यूआरएल एक-दूसरे से अलग दिख सकते हैं. हालांकि, हर यूआरएल से दर्शक, आपके चैनल पर पहुंच सकते हैं. हैंडल यूआरएल, कस्टम यूआरएल, और लेगसी यूज़र नेम यूआरएल, अपने हिसाब से बनाए गए यूआरएल होते हैं. अपने चैनल से जुड़े सभी यूआरएल देखने के लिए, youtube.com/handle पर जाएं.

चैनल आईडी वाला यूआरएल

उदाहरण: youtube.com/channel/UCUZHFZ9jIKrLroW8LcyJEQQ

यह YouTube चैनल के स्टैंडर्ड यूआरएल का उदाहरण है. इसमें आपके यूनीक चैनल आईडी का इस्तेमाल होता है. यूआरएल के आखिर में दिख रही संख्याओं और अक्षरों का ग्रुप ही चैनल आईडी होता है.

अपने हैंडल यूआरएल का पता लगाना

अपने चैनल का हैंडल यूआरएल देखने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, पसंद के मुताबिक बनाएं उसके बाद सामान्य जानकारी को चुनें.
  3. हैंडल में जाकर, अपने हैंडल यूआरएल को देखा जा सकता है.

हैंडल यूआरएल

उदाहरण के लिए: youtube.com/@youtubecreators

चैनल के मालिक के तौर पर हैंडल चुनने या बदलने पर, हैंडल यूआरएल अपने-आप बन जाता है. YouTube के यूआरएल के आखिर में “@” होता है और इसके बाद आपका चुना गया हैंडल होता है. आपके पास जो भी कस्टम यूआरएल हैं वे काम करते रहेंगे.

अपना हैंडल देखने या उसमें बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टम यूआरएल

उदाहरण: youtube.com/c/YouTubeCreators

अब नए कस्टम यूआरएल सेट अप नहीं किए जा सकते. इसके अलावा, इनमें बदलाव भी नहीं किया जा सकता. आपके पास जो भी कस्टम यूआरएल हैं वे काम करते रहेंगे. अब सभी लेगसी यूआरएल, लोगों को आपके चैनल के नए यूआरएल पर रीडायरेक्ट करेंगे. यह यूआरएल, आपके हैंडल पर आधारित होता है. 

लेगसी यूज़र नेम वाला यूआरएल

उदाहरण: youtube.com/user/YouTube

आपके चैनल का कोई यूज़र नेम हो सकता है. यह आपने चैनल बनाते समय चुना होगा. अब चैनलों के लिए यूज़र नेम की ज़रूरत नहीं होती है. हालांकि, दर्शकों को अपने चैनल पर भेजने के लिए, इस यूआरएल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा तब भी होगा, जब आपने यूज़र नेम चुनने के बाद चैनल का नाम बदला हो. पहले से मौजूद यूज़र नेम नहीं बदले जा सकते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6044590105764114022
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false