लंबे वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों को मैनेज करना

कमाई करने की सुविधा वाले आठ मिनट या उससे लंबे वीडियो पर, वीडियो के बीच में भी विज्ञापन दिखने की सुविधा चालू की जा सकती है.

डिफ़ॉल्ट रूप से, वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन अपने-आप सही जगह पर लगते हैं. इससे, वीडियो से कमाई करने के साथ-साथ दर्शकों को अच्छा अनुभव भी दिया जा सकता है. अगर अपलोड किए जाने वाले सभी नए वीडियो के लिए, बीच में विज्ञापन दिखाने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू नहीं है, तो अलग-अलग वीडियो के लिए इस सुविधा को चालू किया जा सकता है.

विज्ञापन के लिए ब्रेक मैनेज करने वाले टूल की मदद से, वीडियो के बीच में अपने-आप दिखने वाले विज्ञापनों की जगहें तय की जा सकती हैं, उनकी झलक देखी जा सकती है, और उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. इसके अलावा, मैन्युअल तरीके से भी यह तय किया जा सकता है कि वीडियो में विज्ञापन के लिए ब्रेक कब आएंगे. भले ही, चैनल लेवल पर वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग कुछ भी हो, इस टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपका चैनल ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो आपके पास लाइव स्ट्रीम के बीच में विज्ञापन दिखाने का विकल्प है.

लंबी अवधि के वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल करना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

दर्शकों को अपने डिवाइस के हिसाब से, अलग-अलग विज्ञापन अनुभव मिलता है.

  • कंप्यूटर पर: वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन से पहले, पांच सेकंड का काउंटडाउन दिखेगा.
  • अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर: वीडियो के प्रोग्रेस बार में पीले रंग के मार्कर दिखेंगे. इनसे पता चलेगा कि विज्ञापन कब दिख सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं कैसे पता करूं कि मुझे वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने चाहिए या नहीं?

YouTube, वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने की सही जगह अपने-आप चुन सकता है. अगर आपको यह सही नहीं लगता, तो इस सुविधा को बंद किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि ध्यान लगाने में मदद करने वाले वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाना सही न हो. अगर आपको वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाना है, तो वीडियो के बीच में अपने-आप प्लेस होने वाले विज्ञापन का विकल्प चुनें. इससे वीडियो के बीच में सही जगह पर विज्ञापन दिखेंगे और दर्शकों को खराब अनुभव नहीं मिलेगा.

वीडियो के बीच में अपने-आप विज्ञापन प्लेस होने की सुविधा कैसे काम करती है?

वीडियो के बीच में अपने-आप प्लेस होने वाले विज्ञापनों का मकसद, दर्शकों को अच्छा अनुभव देने के साथ-साथ क्रिएटर की कमाई का ध्यान रखना भी है. YouTube की बेहतर मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी, कई वीडियो की जांच करके पता लगाती है कि बीच में विज्ञापन दिखाने के लिए कौनसी जगह सबसे सही रहेगी. इसके लिए, नैचुरल विज़ुअल या ऑडियो ब्रेक जैसी चीज़ों का आकलन किया जाता है. यूज़र स्टडी से पता चला है कि वीडियो के बीच अपने-आप तय हुई जगह पर दिखने वाले विज्ञापन, मैन्युअल तरीके से तय की गई जगह पर दिखने वाले विज्ञापनों की तुलना में दो गुना कम रुकावट पैदा करते हैं.

क्या वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों से दर्शक परेशान नहीं होते?

कुछ दर्शक, वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों से परेशान हो सकते हैं या उन्हें ये रुकावटें पैदा करने वाले लग सकते हैं. हालांकि, हम वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने की जगह तय करते समय, इस बात का ध्यान रखते हैं कि वीडियो देखने के दौरान दर्शकों को रुकावटों का कम से कम सामना करना पड़े. हमारा मकसद है कि हम YouTube पर दर्शकों, विज्ञापन देने वालों, और क्रिएटर्स की जरूरतों का समान रूप से ध्यान रखें.

क्या वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों की अपने-आप तय हुई जगहों को बदला जा सकता है?

हां. अगर किसी वीडियो के बीच में अपने-आप जगह तय करके विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू है, तो उसकी कमाई करने की सेटिंग पर जाएं. इसके बाद, मैन्युअल तरीके से तय करें कि वीडियो के बीच में विज्ञापन कहां दिखें.

YouTube Studio में विज्ञापन के लिए ब्रेक मैनेज करना

वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन से, दर्शकों का अनुभव खराब हो सकता है. इतना ही नहीं, विज्ञापन दिखाए जाने की संभावना पर भी असर पड़ सकता है. अगर मैन्युअल तरीके से सेट किए गए विज्ञापन, वीडियो के बीच में ऐसी जगह पर आते हैं जिससे वीडियो देखने में रुकावट पैदा होती है, तो हो सकता है कि विज्ञापन दिखाने वाला हमारा सिस्टम कम विज्ञापन दिखाए.

वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने के लिए जगह, दो तरीके से तय की जाती है:
  • विज्ञापन के लिए ब्रेक की जगह अपने-आप तय होना: वीडियो के बीच में अपने-आप तय हुई जगह पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा को चालू किया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि हम आपके वीडियो में विज्ञापन दिखाने की सबसे सही जगह ढूंढेंगे. हम यह भी तय करेंगे कि विज्ञापन कब-कब दिखाया जाए, ताकि दर्शकों को वीडियो देखने का बेहतर अनुभव मिल सके.
  • विज्ञापन के लिए ब्रेक की जगह मैन्युअल तरीके से तय करना: अगर वीडियो में विज्ञापन दिखाने की जगह खुद तय करनी है, तो बेहतरीन नतीजों के लिए विज्ञापनों को ऐसी जगहों पर लगाएं, जिससे दर्शकों को वीडियो देखते समय कोई रुकावट न महसूस हो. विज्ञापनों को किसी ऐसी जगह पर न लगाएं जिससे वीडियो देखने की लय टूटती हो. जैसे, किसी डायलॉग या किसी मुख्य घटना के बीच में. अगर आपने वीडियो कुछ इस तरह से बनाया है कि विज्ञापन के लिए सही जगह पर ब्रेक दिए जा सकें, तो मैन्युअल तरीके से विज्ञापन के लिए ब्रेक तय करने की सुविधा चालू की जा सकती है. इससे विज्ञापन, उन जगहों पर ही दिखाए जाएंगे जहां आपको उन्हें दिखाना है.

विज्ञापन के लिए अपने-आप जगह तय होने की सुविधा

किसी वीडियो के लिए, बीच में दिखने वाले विज्ञापन की जगह अपने-आप तय होने की सुविधा सेट की जा सकती है:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. कोई वीडियो चुनें. इसके बाद,  कमाई करें को चुनें.
  4. अगर आपने वीडियो के लिए कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की है, तो उसे चालू करें.
  5. “वीडियो के दौरान विज्ञापन दिखाएं (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन)” के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.

वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने की जगह मैन्युअल तरीके से तय करना

वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों की जगह मैन्युअल तरीके से तय की जा सकती है:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. कोई वीडियो चुनें. इसके बाद, कमाई करें     को चुनें
  4. अगर आपने वीडियो के लिए कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की है, तो उसे चालू करें.
  5. “वीडियो के दौरान विज्ञापन दिखाएं (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन)” के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  6. विज्ञापन की जगह देखें को चुनें.
    • विज्ञापन के लिए ब्रेक जोड़ना:   विज्ञापन के लिए ब्रेक पर क्लिक करें. विज्ञापन के शुरू होने का समय डालें या वर्टिकल बार को खींचकर मनचाहे समय तक लाएं और छोड़ें.
    • विज्ञापन के लिए ब्रेक मिटाना: विज्ञापन के लिए ब्रेक के बगल में मौजूद, मिटाएं  पर क्लिक करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, जारी रखें पर क्लिक करें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

नया वीडियो अपलोड करते समय, उसमें विज्ञापन के लिए ब्रेक जोड़ना

नया वीडियो अपलोड करते समय, विज्ञापन के लिए ब्रेक तय किए जा सकते हैं: 

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. ऐसा वीडियो अपलोड करें जो आठ मिनट या उससे लंबा हो.
  3. ”कमाई करना” टैब पर जाकर, कमाई करने की सुविधा को चालू करें.
  4. “वीडियो के दौरान विज्ञापन दिखाएं (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन)” के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. वीडियो प्रोसेस हो जाने के बाद, विज्ञापन की जगह देखें को चुनें.
    • विज्ञापन के लिए ब्रेक जोड़ना:   विज्ञापन के लिए ब्रेक पर क्लिक करें. विज्ञापन के शुरू होने का समय डालें या वर्टिकल बार को खींचकर मनचाहे समय तक लाएं और छोड़ें.
    • विज्ञापन के लिए ब्रेक मिटाना: विज्ञापन के लिए ब्रेक के बगल में मौजूद, मिटाएं  पर क्लिक करें.
  6. सबसे नीचे दाईं ओर, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  7. अपलोड की प्रोसेस पूरी करें.

वीडियो में बदलाव करते समय विज्ञापन के लिए ब्रेक जोड़ना

वीडियो में बदलाव करते समय, विज्ञापन के लिए ब्रेक भी तय किए जा सकते हैं: 

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में मौजूद, एडिटर पर क्लिक करें.
  5.     विज्ञापन के लिए ब्रेक के बगल में मौजूद, बदलाव करें को चुनें.
    • वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने की जगह मैन्युअल तरीके से तय करने के लिए: विज्ञापन के लिए ब्रेक पर क्लिक करें और विज्ञापन के शुरू होने का समय डालें या वर्टिकल बार को खींचकर मनचाहे समय तक लाएं और छोड़ें.
    • विज्ञापन के लिए अपने-आप जगह तय होने वाली सुविधा के लिए: ब्रेक की जगह अपने-आप तय हो पर क्लिक करें.
    • विज्ञापन के लिए ब्रेक मिटाना: विज्ञापन के लिए ब्रेक के बगल में मौजूद, मिटाएं     पर क्लिक करें.
  6. विज्ञापन के लिए किसी ब्रेक को मिटाने के लिए, ब्रेक के बगल में मौजूद, मिटाएं पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन के लिए तय की गई जगह की झलक देखना और उसमें बदलाव करना

वीडियो के बीच में विज्ञापन कहां दिखेंगे, इसकी झलक देखी जा सकती है और इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. कोई वीडियो चुनें. इसके बाद, कमाई करें को चुनें.
  4. "वीडियो के दौरान विज्ञापन दिखाएं (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन)" के नीचे मौजूद, विज्ञापन की जगह देखें को चुनें.
  5. वीडियो प्लेयर पर, चलाएं को चुनें.
  6. वीडियो के किसी खास हिस्से पर जाने के लिए, कर्सर को खींचें और छोड़ें.

वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा को मैनेज करना

किसी वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से वीडियो चुनें.
  3. कोई वीडियो चुनें. इसके बाद, कमाई करें को चुनें.
  4. वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, “वीडियो के दौरान विज्ञापन दिखाएं (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन)” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. इस सुविधा के चालू होने पर, वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों की जगहें डिफ़ॉल्ट रूप से अपने-आप तय हो जाती हैं.
  5. सेव करें को चुनें.

एक से ज़्यादा वीडियो के लिए, वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा को मैनेज करना

एक से ज़्यादा वीडियो के लिए, वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है:
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. एक से ज़्यादा वीडियो चुनें. इसके बाद, 'बदलाव करें' मेन्यू से “विज्ञापन की सेटिंग” को चुनें.
  4. वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, “वीडियो के दौरान विज्ञापन दिखाएं (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन)” को चुनें. इस सुविधा के चालू होने पर, वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों की जगहें डिफ़ॉल्ट रूप से अपने-आप तय हो जाती हैं.
  5. यह चुनें कि आपको सिर्फ़ उन वीडियो को अपडेट करना है जिनमें विज्ञापन के लिए कोई ब्रेक नहीं है या आपको विज्ञापन के लिए पहले से मौजूद हर ब्रेक को बदलना है.
  6. वीडियो अपडेट करें को चुनें. इसके बाद, इस बदलाव की पुष्टि करने के लिए दिखाया गया तरीका अपनाएं.
  7. इस बदलाव को पूरा करने के लिए, वीडियो अपडेट करें को चुनें.

वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा के लिए, चैनल पर वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग में बदलाव करना

अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग में बदलाव करके, वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा चालू की जा सकती है. ऐसा, आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले वीडियो के लिए किया जा सकता है. अगर आप चाहें, तो इस सेटिंग को बंद भी किया जा सकता है:
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, सेटिंग चुनें.
  3. वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग उसके बाद कमाई करें को चुनें.
  4. वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए, “वीडियो के दौरान विज्ञापन दिखाएं (वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापन)” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. इस सुविधा के चालू होने पर, वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों की जगहें डिफ़ॉल्ट रूप से अपने-आप तय हो जाती हैं.
  5. सेव करें को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17561474359068228256
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false