YouTube ऐक्सेस न कर पाना

अगर youtube.com पर जाने पर, आपको YouTube की जगह कोई गड़बड़ी वाला पेज दिखता है, तो इसकी वजह इनमें से कोई एक हो सकती है:

  • आपके इंटरनेट कनेक्शन में कोई समस्या हो सकती है. पक्का करें कि दूसरी वेबसाइट सामान्य तरीके से खुल रही हों.
  • अगर आप Google ऐप्लिकेशन के किसी डोमेन पर हैं, तो हो सकता है कि आपके डोमेन के एडमिन ने YouTube चालू न किया हो. YouTube की सेवा चालू करने का तरीका जानें.
  • ऐसा हो सकता है कि आपके नेटवर्क का एडमिन या इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी (आईएसपी), YouTube को ब्लॉक कर रही हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने नेटवर्क के एडमिन या इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी (आईएसपी) से संपर्क करें.

YouTube ऐक्सेस न कर पाने के दौरान कॉन्टेंट मैनेज करना

अगर YouTube पर आपका कॉन्टेंट सार्वजनिक है, तो YouTube को ऐक्सेस किए बिना भी, कॉन्टेंट को छिपाया या हटाया जा सकता है:

  1. अपने Google खाते की सेटिंग पर जाएं.
  2. पक्का करें कि आपने उसी Google खाते से साइन इन किया है जिससे YouTube चैनल चलाया जाता है.
  3. डेटा मैनेज करें और मनमुताबिक बनाएं को चुनें.
  4. "अपना डेटा डाउनलोड करें या मिटाएं" में जाकर, सेवा को मिटाएं पर क्लिक करें.
  5. सेवा को मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. सूची में जाकर, YouTube पर क्लिक करें.
  7. अगर आपका चैनल किसी ब्रैंड खाते से जुड़ा है, तो पेज के सबसे ऊपर दाएं कोने में बने आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको YouTube कॉन्टेंट के जिस पेज को मैनेज करना है उसे चुनें. 
  8. चुनें कि आपको YouTube चैनल और कॉन्टेंट को छिपाना है या मिटाना है. याद रखें कि कोई कॉन्टेंट मिटा देने पर, उसे वापस नहीं पाया जा सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14404008084675191343
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false