'YouTube प्रमाणित' कार्यक्रम की खास जानकारी

'YouTube प्रमाणित' कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कोर्स में हिस्सा लेने की शर्तें, अक्टूबर 2019 से बदल गई हैं. 'YouTube प्रमाणित' कोर्स में सिर्फ़ वे क्रिएटर्स और पार्टनर शामिल हो सकते हैं जो 'YouTube पार्टनर मैनेजर' कार्यक्रम में शामिल हैं या जिनके पास Content ID का ऐक्सेस है. अगर आपने 'YouTube प्रमाणित' कार्यक्रम के किसी कोर्स को पहले ही पास लिया है, लेकिन ये शर्तें पूरा नहीं होती हैं, तो आपको फिर से प्रमाणपत्र नहीं मिल सकता.

'YouTube प्रमाणित' कार्यक्रम में कई कोर्स शामिल हैं. इन कोर्स को इसलिए बनाया गया है, ताकि ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स और पार्टनर, YouTube के बेहतर सिस्टम और टूल का इस्तेमाल कर पाएं. इन कोर्स में, कॉन्टेंट से जुड़े अधिकारों के मैनेजमेंट के साथ-साथ, ज़्यादा बेहतर और गहराई से विश्लेषण करने के तरीके जैसे विषयों को शामिल किया गया है. 'YouTube प्रमाणित' कोर्स में शामिल होने का तरीका जानें.

ध्यान दें: YouTube ऐसे किसी भी क्रिएटर या पार्टनर का प्रमोशन नहीं करता जिसने 'YouTube प्रमाणित' कोर्स पूरे कर लिए हैं. YouTube किसी क्रिएटर या पार्टनर के बारे में कोई दावा नहीं करता. साथ ही, यह भी नहीं बताता कि उन्हें YouTube के बेहतर सिस्टम और टूल की कितनी जानकारी है.

'YouTube प्रमाणित' बैज में हुए बदलाव

YouTube, अब 'YouTube प्रमाणित' कोर्स पूरा करने वाले लोगों को बैज नहीं देता. 'YouTube प्रमाणित' कोर्स को पूरा करने वाले लोगों को जो बैज पहले मिले थे वे अब मान्य नहीं हैं.

जो 'YouTube प्रमाणित' बैज पहले मिले थे उन्हें न तो इस्तेमाल करें और न ही दिखाएं. ज़्यादा जानने के लिए, 'YouTube प्रमाणित' कार्यक्रम की सेवा की शर्तें और 'YouTube प्रमाणित' कार्यक्रम की आचार संहिता पर जाएं.

'YouTube प्रमाणित' कोर्स के बारे में जानकारी

'YouTube प्रमाणित' कार्यक्रम में चार अलग-अलग तरह के कोर्स उपलब्ध हैं. इन्हें कारोबार से जुड़ी इन खास भूमिकाओं के लिए बनाया गया है.

  कॉन्टेंट के मालिकाना हक के बारे में जानकारी देने वाला
कोर्स
एसेट से कमाई करने के बारे में जानकारी देने वाला कोर्स संगीत से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने वालों के लिए कोर्स संगीत से जुड़े अधिकारों का मैनेजमेंट
चैनल मैनेजर फ़ायदेमंद रहेगा      
बिज़नेस ऑपरेशंस फ़ायदेमंद रहेगा फ़ायदेमंद रहेगा    
डिजिटल राइट मैनेजर और लीगल फ़ायदेमंद रहेगा फ़ायदेमंद रहेगा फ़ायदेमंद रहेगा फ़ायदेमंद रहेगा
कलाकार चैनल मैनेजर और लेबल के प्रतिनिधि     फ़ायदेमंद रहेगा फ़ायदेमंद रहेगा
ध्यान दें: चैनल को बेहतर बनाने का कोर्स अब 'YouTube प्रमाणित' कोर्स के तौर पर उपलब्ध नहीं है.

कॉन्टेंट के मालिकाना हक के बारे में जानकारी देने वाला कोर्स

कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस), कॉपीराइट, दावों, और विश्लेषण से जुड़े मामलों में महारत हासिल करना.
  • कोर्स इनके लिए बना है: कॉन्टेंट मैनेजर, कारोबार से जुड़े काम करने वाले लोग
  • इसमें ये विषय शामिल हैं:
    • YouTube पर कॉपीराइट से जुड़े नियम
    • सीएमएस में कारोबार से जुड़े काम
    • Content ID की मदद से अधिकारों को लागू करना

एसेट से कमाई करने के बारे में जानकारी देने वाला कोर्स

डिजिटल अधिकारों, बेहतर विश्लेषण, और दावों के जटिल मामलों को अच्छी तरह से समझें और अपनी एसेट से ज़्यादा से ज़्यादा कमाई करें.
  • कोर्स इनके लिए बना है: डिजिटल राइट मैनेजर और लीगल, बिज़नेस ऑपरेशंस जुड़े लोग
  • इसमें ये विषय शामिल हैं:
    • एसेट से ज़्यादा से ज़्यादा कमाई करना
    • कमाई का विश्लेषण करना और उसकी रिपोर्ट बनाना

संगीत से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने वालों के लिए कोर्स

कलाकारों और उनकी टीमों के हिसाब से बनाई गई रणनीतियों की मदद से, किसी कलाकार के प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने और चैनल की परफ़ॉर्मेंस पता करने का तरीका जानें.
  • कोर्स इनके लिए बना है: डिजिटल राइट मैनेजर और लीगल, कलाकार चैनल मैनेजर, और लेबल के प्रतिनिधि
  • इसमें ये विषय शामिल हैं:
    • कॉन्टेंट और चैनल के लिए रणनीतियां
    • प्रमोशन और दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़े आंकड़े
    • Analytics
    • कमाई
    • अधिकारों के मैनेजमेंट की बुनियादी जानकारी

संगीत से जुड़े अधिकारों के मैनेजमेंट के लिए कोर्स

बड़े पैमाने पर संगीत से जुड़े अधिकारों को मैनेज करें. साथ ही, संगीत के क्षेत्र से जुड़े डिजिटल राइट मैनेजर के लिए तैयार किए गए कोर्स की मदद से, अपने संगीत के कैटलॉग से ज़्यादा से ज़्यादा कमाई करें.
  • कोर्स इनके लिए बना है: डिजिटल राइट मैनेजर और लीगल, कलाकार चैनल मैनेजर, और लेबल के प्रतिनिधि
  • इसमें ये विषय शामिल हैं:
    • YouTube पर संगीत के कॉपीराइट से जुड़े नियम
    • एसेट से ज़्यादा से ज़्यादा कमाई करना
    • Content ID के दावे और लागू की जाने वाली नीतियां
    • कॉन्टेंट डिलीवरी और उसकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17918134302045416521
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false