सुझाए गए कॉन्टेंट को होम पेज से हटाना

होम पेज से, सुझाए गए उन वीडियो को हटाया जा सकता है जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं है. इन वीडियो को हटाने से, आपको वीडियो के बेहतर सुझाव पाने में मदद मिल सकती है. साथ ही, आपको आपकी दिलचस्पी वाले ज़्यादा वीडियो दिखाए जाएंगे.

ध्यान दें: अपने खाते में साइन इन किए बिना, इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए हमारे YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें!

आपके स्मार्ट टीवी या गेम कंसोल पर

सुझाए गए वीडियो को होम पेज से हटाना

होम पेज पर, “कोई दिलचस्पी नहीं” चुनकर सुझाए गए वीडियो हटाए जा सकते हैं. मोबाइल में, YouTube के होम पेज और 'अगला देखें' पेज पर जाकर भी ऐसा किया जा सकता है:

  1. अपने रिमोट पर, 'चुनें' बटन को दबाकर रखें.
  2. कोई दिलचस्पी नहीं को चुनें.
  3. आपको यह वीडियो क्यों हटाना है, यह बताने के लिए, 'हमें इसकी वजह बताएं' को चुनें. सुझावों को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, मैंने यह वीडियो पहले ही देख लिया है, मुझे वीडियो पसंद नहीं आया या यह चैनल न सुझाएं को चुना जा सकता है.

“कोई दिलचस्पी नहीं” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले सुझाव मिटाना

“कोई दिलचस्पी नहीं” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले फ़ीडबैक का इस्तेमाल, आपको मिलने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है. “कोई दिलचस्पी नहीं” और “यह चैनल न सुझाएं” वाले फ़ीडबैक मिटाने के लिए, कृपया अपने कंप्यूटर, Android, iPhone या iPad का इस्तेमाल करके, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

आपकी Google खाता गतिविधि के आधार पर मिलने वाले सुझाव

आपको मिलने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के लिए, YouTube आपकी Google खाता गतिविधि का डेटा इस्तेमाल करता है.

myactivity.google.com पर जाकर, अपनी गतिविधि को देखा और कंट्रोल किया जा सकता है. Google खाते पर अपनी गतिविधि को कंट्रोल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके कंप्यूटर पर, सुझाया गया इस तरह का कॉन्टेंट YouTube के होम पेज से हटाया जा सकता है:

  • वीडियो
  • चैनल
  • सेक्शन
  • प्लेलिस्ट

अगर आपने YouTube देखने का इतिहास बंद किया है और ज़रूरत के मुताबिक, वीडियो देखने का आपका कोई इतिहास सेव नहीं किया गया है, तो YouTube की वे सुविधाएं हटा दी जाएंगी जो वीडियो देखने के इतिहास के आधार पर आपको सुझाव देती हैं. जैसे, YouTube के होमपेज पर मिलने वाले सुझाव.

अगर आपने YouTube देखने का इतिहास बंद किया है और ज़रूरत के मुताबिक, वीडियो देखने का आपका कोई इतिहास सेव नहीं किया गया है, तो YouTube की वे सुविधाएं हटा दी जाएंगी जो वीडियो देखने के इतिहास के आधार पर आपको सुझाव देती हैं. जैसे, YouTube के होमपेज पर मिलने वाले सुझाव.
 

अपने मोबाइल पर, सुझाए गए वीडियो को होम पेज और 'अगला देखें' पेज से हटाया जा सकता है.

सुझाए गए वीडियो हटाना

  1. सुझाए गए उस वीडियो पर जाएं जिसे हटाना है.
  2. वीडियो के टाइटल के आगे, ज़्यादा  पर टैप करें.
  3. दिलचस्पी नहीं है पर टैप करें.
  4. आपको यह वीडियो क्यों हटाना है, यह बताने के लिए, हमें इसकी वजह बताएं को चुनें. सुझावों को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, मैंने यह वीडियो पहले ही देख लिया है या मुझे वीडियो पसंद नहीं आया को चुना जा सकता है.

सुझाया गया चैनल हटाना

  1. शीर्षक के आगे मौजूद, ज़्यादा  पर क्लिक करें.
  2. यह चैनल न सुझाएं को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15363710007280930688
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false