मोबाइल के लिए YouTube ऐप्लिकेशन पर मौजूद सुलभता सुविधाएं

Android के लिए बनाए गए YouTube ऐप्लिकेशन पर Android की सुलभता सुविधाएं काम करती हैं. TalkBack के साथ-साथ कुछ खास सुलभता सुविधाओं की मदद से Android, दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, YouTube के इस्तेमाल को आसान बनाता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Android सुलभता सहायता केंद्र पर जाएं. यहां इन सेटिंग को चालू करने का तरीका भी दिया गया है.

 

इस्तेमाल शुरू करना
Android पर सुलभता सेटिंग को चालू करने के बाद, TalkBack और 'छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने' की सुविधाओं से आपको काफ़ी मदद मिलती है. इनकी मदद से, आपको YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो और अन्य चीज़ों को ऐक्सेस करने की सुविधा मिलती हैं. इन सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने से जुड़े निर्देश देखें.
ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें

होम, सदस्यताएं, और लाइब्रेरी, YouTube ऐप्लिकेशन के मुख्य टैब हैं. सदस्यताएं टैब देखने के लिए अपने खाते में साइन इन करें.

  • होम पर आपको सुझाए गए वीडियो ब्राउज़ किए जा सकते हैं.
  • सदस्यताएं टैब में, उन चैनलों के वीडियो मिलते हैं जिनकी आपने सदस्यता ली है.
  • लाइब्रेरी में, आपको वीडियाे देखे जाने का इतिहास, अपलोड किए गए वीडियाे, खरीदे गए वीडियाे, और प्लेलिस्ट दिखती हैं.

इसके अलावा, ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर मौजूद प्रोफ़ाइल फ़ोटो से सेटिंग, Google की निजता नीति, सहायता, और साइन इन करने के विकल्प ऐक्सेस किए जा सकते हैं.

खाते में साइन इन करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. साइन इन करें चुनें.

खाते से साइन आउट करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  2. साइन आउट करें चुनें.
वीडियो और प्लेलिस्ट को ब्राउज़ करना

होम पेज , प्लेलिस्ट या किसी चैनल पर वीडियो को स्क्राेल करने के लिए, एक उंगली का इस्तेमाल करें. स्क्राेल करने पर आपको वीडियो का नाम और इससे जुड़ा मेटाडेटा सुनाई देगा.

चैनल: किसी चैनल पर होम, वीडियो, और प्लेलिस्ट टैब के ज़रिए चुने हुए चैनल के वीडियो ब्राउज़ करें.

वीडियो और प्लेलिस्ट खोजना

छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने की सुविधा से वीडियो खोजने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर टैप करके 'खोजें' बटन ढूंढें. यह बटन, "ज़्यादा विकल्प" के बगल में होगा.

  1. 'खोजें' बटन पर दो बार टैप करें और "एडिट बॉक्स" में अपनी क्वेरी लिखें.
  2. खोज के नतीजे ब्राउज़ करने के लिए, छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने की सुविधा इस्तेमाल करें.
वीडियो चलाना और उन्हें कंट्रोल करना

अपनी पसंद का वीडियो मिलने के बाद, उसे चलाने के लिए दो बार टैप करें. प्लेयर कंट्रोल के विकल्प देखने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद "प्लेयर" पर दो बार टैप करें.

प्लेयर कंट्रोल और विकल्प

रोकना: वीडियो रोकने के लिए "वीडियो रोकें" पर दाे बार टैप करें.

वीडियो प्लेयर छोटा करना: वीडियो चलने के दौरान उसे छोटे वीडियो प्लेयर में देखने के लिए, "छोटा करें" बटन पर दाे बार टैप करें. वीडियो प्लेयर छोटा होने पर, वीडियो चलने के दौरान ही कुछ और ब्राउज़ किया जा सकता है या खोजा जा सकता है.  

छोटे वीडियो प्लेयर को बंद करना: छोटे वीडियो प्लेयर को स्क्रीन से हटाने के लिए, दाईं ओर मौजूद “मिनी प्लेयर बंद करें” बटन पर दो बार टैप करें.

छोटे वीडियो प्लेयर को बड़ा करना: छोटे वीडियो प्लेयर को बड़ा करने के लिए, "प्लेयर" पर दो बार टैप करें और दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें.

प्लेलिस्ट में जोड़ें: "वीडियो को इस प्लेलिस्ट में सेव करें" सूचना देखने के लिए, "वीडियो को प्लेलिस्ट में सेव करें" बटन पर दाे बार टैप करें. प्लेलिस्ट चुनने के लिए, छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने की सुविधा का इस्तेमाल करें. प्लेलिस्ट बनाने के लिए, "नई प्लेलिस्ट" पर दो बार टैप करें.

  • प्लेलिस्ट को कोई नाम देने के लिए, "टाइटल" पर टैप करें.
  • अपनी प्लेलिस्ट को निजी, सार्वजनिक या सबके लिए मौजूद नहीं के तौर पर सेट करने के लिए, "ड्रॉप-डाउन सूची - निजी" पर दाे बार टैप करें.

ज़्यादा विकल्प: इन विकल्पों को देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर “ज़्यादा विकल्प” बटन पर दो बार टैप करें.

  • वीडियो की क्वालिटी बदलना: "क्वालिटी" बटन पर दाे बार टैप करें.
  • वीडियो के बारे में शिकायत करना: "शिकायत करें" बटन पर दाे बार टैप करें.
  • सबटाइटल: "कैप्शन" बटन पर दाे बार टैप करें.

आपको वीडियो के नीचे, यह जानकारी या सुविधाएं मिलेंगी:

  • वीडियो की जानकारी और मेटाडेटा.
  • पसंद करने और नापसंद करने के बटन.
  • चैनल की सदस्यता लेने का बटन.
  • सुझाए गए वीडियाे.
  • टिप्पणी करने का विकल्प.
  • वीडियो के बारे में की गई टिप्पणियां.
अपलोड किए गए वीडियो

YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो देखने के लिए, लाइब्रेरी खोलें और आपके वीडियो चुनें. आपने अपने चैनल पर जो वीडियो अपलोड किए हैं उन्हें देखने के लिए, एक उंगली से ऊपर या नीचे की ओर स्क्राेल करें.

वीडियो अपलोड करना

  1. स्क्रीन पर सबसे नीचे, "बनाएं" बटन पर दो बार टैप करें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, "लाइव जाएं" के बगल में मौजूद "वीडियो अपलोड करें" बटन पर दो बार टैप करें.
  3. डिवाइस की फ़ोटो गैलरी में जाकर स्क्रोल करें और अपलोड करने के लिए वीडियो चुनें. वीडियो चुनने के लिए दाे बार टैप करें.
  4. "टाइटल बनाएं" वाले एडिट बॉक्स में, अपने वीडियो का टाइटल डालें.
  5. "ब्यौरा जोड़ें" वाले एडिट बॉक्स में वीडियो का ब्यौरा डालें.
  6. "निजता" ड्रॉप-डाउन सूची से निजता का लेवल (निजी, सबके लिए मौजूद नहीं या सार्वजनिक) चुनें.
  7. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में, "आगे बढ़ें" पर दो बार टैप करें.
  8. आपका वीडियो "बच्चों के लिए बना" है या नहीं, स्क्रीन के बीच में इसका सही विकल्प चुनें.
  9. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में, "अपलोड करें" पर दाे बार टैप करें.

वीडियो में बदलाव करना

वीडियो के टाइटल, जानकारी या निजता सेटिंग में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. दो उंगलियों से अपने अपलोड किए गए वीडियो स्क्राेल करें.
  2. आपको जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके आगे दिए गए "ऐक्शन मेन्यू" बटन पर दाे बार टैप करें.
  3. वीडियो के "सूचना" बॉक्स में "बदलाव करें" पर दाे बार टैप करें.
  4. शीर्षक या जानकारी सेक्शन या "निजता" ड्रॉप-डाउन सूची पर दाे बार टैप करें.
  5. बदलाव करने के बाद, सबसे ऊपर दाएं कोने में "सेव करें" बटन पर दाे बार टैप करें.

वीडियो मिटाना

अपने अपलोड किए गए वीडियो में से कोई वीडियो मिटाने के लिए:

  1. दो उंगलियों से अपने अपलोड किए गए वीडियो स्क्राेल करें.
  2. आपको जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके आगे दिए गए "ऐक्शन मेन्यू" बटन पर दाे बार टैप करें.
  3. वीडियो के "सूचना" बॉक्स में, "मिटाएं" पर दाे बार टैप करें.
  4. स्क्रीन पर "यह वीडियो मिटाएं" का मैसेज दिखने पर, दाईं ओर दिए गए, "मिटाएं" बटन पर दो बार टैप करें.

सुलभता सेटिंग को चालू या बंद करना

अगर आपको वीडियो प्लेयर में X आइकॉन दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस में सुलभता सेटिंग चालू है. आपके पास Android डिवाइस पर या YouTube ऐप्लिकेशन में सुलभता सेटिंग को बंद करने का विकल्प होता है.
अपने Android डिवाइस पर:
  1. अपने Android डिवाइस की Settings पर जाएं.
  2. सुलभता पर टैप करें.
  3. सुलभता का सही विकल्प चुनें.
  4. बंद करें चुनें.

आपके YouTube ऐप्लिकेशन में:

  1. ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  2. सेटिंग  चुनें.
  3. सुलभता चुनें.
  4. अगर आपको Android डिवाइस-लेवल सेटिंग बदलनी है, तो "सुलभता प्लेयर" को बंद करें.
  5. वीडियो प्लेयर कंट्रोल को X सेकंड के बाद अपने-आप छिपाने के लिए, टाइमर सेट किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5819426924809440764
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false