YouTube ऑपरेशंस गाइड

आपका स्वागत है

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

हमें अपने पार्टनर के लिए कई सुविधाओं वाला और अप-टू-डेट संसाधन पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है. इसमें आपको YouTube पर रोज़मर्रा के काम करने में मदद करने के लिए ज़रूरी सलाह, काम करने के सबसे अच्छे तरीके और रणनीति शामिल हैं. YouTube हर दिन बेहतर हो रहा है. इसलिए, हम आपके कॉन्टेंट का मालिक वाले डैशबोर्ड के सभी पहलुओं के प्रबंधन के लिए आपको नए और सबसे अच्छे तरीकों के बारे में जानकारी देते रहेंगे.

हालांकि, यह संसाधन हमारे सभी पार्टनर के लिए है, लेकिन इसे हमारे सबसे अनुभवी पार्टनर की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. प्लेबुक के पहले भाग का उद्देश्य, आपके लिए उपलब्ध कुछ बुनियादी टूल से जुड़ी जानकारी पर फिर से एक नज़र डालना है. जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, हम अधिकार प्रबंधित करने और सामग्री का डेटा डालने जैसे बड़े विषयों को बेहतर तरह से जानेंगे. हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके रोज़मर्रा के कामों में बहुत मददगार साबित होगी!

  अनुभवी लोगों की सलाह

हर सेक्शन के आखिर में, आपको हमारी अनुभवी YouTube संचालन टीमों की ओर से खास तौर पर बनाई गई सलाह मिलेगी. हम हर दिन सैकड़ों पार्टनर के साथ काम करते हैं. साथ ही, हम काम करने की क्षमता को बेहतर बनाने के विशेषज्ञ बन गए हैं. इसलिए इससे जुड़ी सलाह आपके साथ शेयर करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है.

 बेहतर संसाधन:

खास विषयों से जुड़ी जानकारी, केस स्टडी और किसी दूसरी तरह की मदद के लिए हमारे सहायता केंद्र और अन्य जगहों के इन लिंक का इस्तेमाल करें. किसी दूसरी सलाह के लिए आप कभी भी अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं - लेकिन इस प्लेबुक की मदद से विशेषज्ञ बन जाने के बाद, शायद आपको ऐसा करने की ज़रूरत ही न हो!

इसके साथ ही, आइए शुरुआत करते हैं!

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12677555886665070262
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false