YouTube पर अपने चैनल के सदस्यों की संख्या को देखने का तरीका

चैनल के सदस्यों की संख्या से पता चलता है कि कितने दर्शकों ने आपके YouTube चैनल की सदस्यता ली है. YouTube Analytics में, अपने चैनल के सदस्यों की संख्या रीयल टाइम में देखी जा सकती है. इसमें यह भी पता चलता है कि समय के साथ-साथ आपके चैनल के कितने सदस्य बढ़े. किसी अहम पड़ाव को पार करने पर आपको एक ईमेल मिलेगा और YouTube Studio में बधाई के तौर पर एक ऐनिमेशन भी दिखेगा.

अपने सदस्यों की संख्या देखने का तरीका

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Analytics चुनें.
  3. खास जानकारी टैब में, रीयलटाइम कार्ड देखें. 
  4. समय के साथ सदस्यों की संख्या में हुए बदलाव देखने के लिए, सदस्यों की संख्या की लाइव जानकारी देखें पर क्लिक करें.

YouTube पर अपने चैनल के सदस्यों की संख्या के बारे में जानना

दर्शकों को आपके सदस्यों की संख्या, शॉर्ट फ़ॉर्म में दिखेगी. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके चैनल के सदस्यों की संख्या कितनी है.

अगर इतने सदस्य हैं... तो इतने सदस्य जुड़ने पर यह संख्या अपडेट हो जाएगी:
सदस्यों की संख्या 1,000 से कम है एक नया सदस्य
सदस्यों की संख्या 1,000-9,999 के बीच है 10 नए सदस्य
सदस्यों की संख्या 10,000-99,999 के बीच है 100 नए सदस्य
सदस्यों की संख्या 1,00,000–9,99,999 के बीच है 1,000 नए सदस्य
सदस्यों की संख्या 10,00,000–99,99,999 के बीच है 10,000 नए सदस्य
सदस्यों की संख्या 1,00,00,000–9,99,99,999 के बीच है 1,00,000 नए सदस्य
सदस्यों की संख्या 10,00,00,000–99,99,99,999 के बीच है 10,00,000 नए सदस्य

 

आपके चैनल पर सदस्यों की संख्या सभी को कैसे दिखेगी, इसे समझने के लिए यह टेबल देखें.

उदाहरण के लिए, अगर आपके चैनल पर इतने सदस्य हैं... तो आपके सदस्यों की संख्या है: नए सदस्य जुड़ने पर, अगली बार सभी को सदस्यों की संख्या इतनी दिखेगी:
123 सदस्य 123 124
1,234 सदस्य 1.23 हज़ार 1.24 हज़ार
12,345 सदस्य 12.3 हज़ार 12.4 हज़ार
1,23,456 सदस्य 123 हज़ार 124 हज़ार
12,34,567 सदस्य 12.3 लाख 12.4 लाख
1,23,45,678 सदस्य 1.23 करोड़ 1.24 करोड़
12,34,56,789 सदस्य 12.3 करोड़ 12.4 करोड़

बंद खातों और स्पैम करने वाले सदस्यों को हटाना

  • बंद खाते: वे खाते जिन्हें क्रिएटर ने बंद कर दिया है या किसी नीति के उल्लंघन की वजह से, YouTube ने बंद कर दिया है.
  • स्पैम सदस्य: गलत तरीके का इस्तेमाल करके बनाए गए सदस्य. जैसे, किसी तीसरे पक्ष से सदस्य खरीदना.

हम समय-समय पर पुष्टि करते रहते हैं कि आपके YouTube चैनल पर होने वाली गतिविधियां और उस पर मौजूद खाते सही हैं या नहीं. हम YouTube Analytics की साइट मेट्रिक में भी सुधार करते हैं, ताकि अलग-अलग सोर्स से मिलने वाला डेटा एक जैसा दिखे. इन प्रोसेस की मदद से, हम पक्का करते हैं कि हमारी साइट की मेट्रिक में स्पैम, गलत गतिविधियां करने वाले, और बंद खाते शामिल न हों. YouTube पर सभी को एक समान मौका देने के लिए ऐसा किया जाता है.

यह ज़रूरी है कि सदस्यों की संख्या सही हो. इससे यह पक्का होता है कि आपके दर्शकों की संख्या सामान्य तरीके से बढ़ रही है. आपके चैनल के सदस्यों की कुल संख्या में, बंद हो चुके खातों और स्पैम सदस्यों को शामिल नहीं किया जाता. ये आपके सदस्यों की सूची में भी नहीं दिखेंगे. साथ ही, इनसे आपके वीडियो के व्यू या देखने के कुल समय पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.

आपके चैनल के सदस्यों की संख्या क्यों बदल सकती है, इस बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
119079753846485735
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false