Google वीडियो की क्वालिटी रिपोर्ट

वीडियो क्वालिटी रिपोर्ट से पता चलता है कि आपको इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी (आईएसपी) की आम तौर पर परफ़ॉर्मेंस कैसी है. इससे यह भी पता चलता है कि आपके इलाके में इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों की क्या रैंकिंग है. साथ ही, यह भी जाना जा सकता है कि वीडियो की परफ़ॉर्मेंस पर और कौनसी चीज़ें असर डालती हैं.

इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों को दी जाने वाली रेटिंग

इस रिपोर्ट में, आपको इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी को इन तीनों में से कोई एक रेटिंग दी जाती है: एचडी वेरिफ़ाइड, स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन या लोअर डेफ़िनिशन. इन रेटिंग से पता चलता है कि जब किसी इलाके में, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के नेटवर्क पर वीडियो देखा जाता है, तो कम से कम 90% बार वीडियो किस क्वालिटी में चलेगा. यहां हर रेटिंग का मतलब बताया गया है:

  • एचडी वेरिफ़ाइड: अक्सर हाई डेफ़िनिशन वाले YouTube वीडियो (720 और उससे ज़्यादा पिक्सल वाले) अच्छी क्वालिटी में देखे जा सकेंगे.
  • स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन: स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन वाले YouTube वीडियो (360 पिक्सल वाले) अच्छी क्वालिटी में देखे जा सकेंगे. हालांकि, हाई डेफ़िनिशन वाले YouTube वीडियो (720 और उससे ज़्यादा पिक्सल वाले) चलाते समय कभी-कभी रुकावट आ सकती है.
  • लोअर डेफ़िनिशन: 360 और इससे ज़्यादा पिक्सल में YouTube वीडियो चलाने पर, वीडियो धुंधले दिख सकते हैं और उनमें बार-बार रुकावट आ सकती है.

ये रेटिंग किसी इलाके में, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को ध्यान में रखकर तय की जाती हैं. ये सिर्फ़ इस बात से तय नहीं होतीं कि आपका कनेक्शन कैसा है.

इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों के बीच तुलना करना

आपके इलाके में इंटरनेट सेवा देने वाली अलग-अलग कंपनियों के बीच तुलना करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  • कंप्यूटर पर: आपके इलाके में इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों के बीच तुलना करें पर क्लिक करें.
  • मोबाइल साइट पर: ग्राफ़ के नीचे, इंटरनेट सेवा देने वाली [#] कंपनियों के बीच तुलना करें [जगह का नाम] में,  वाले तीर के निशान पर क्लिक करें.

यहां आप हर रेटिंग के लिए देख पाएंगे कि वह रेटिंग, इंटरनेट सेवा देने वाली किन कंपनियों को मिली है. किसी कंपनी के नाम पर क्लिक करके, आप जान पाएंगे कि उसके नेटवर्क पर वीडियो किस क्वालिटी में चलाए जा सकते हैं.

जगह बदलना

किसी दूसरी जगह की रिपोर्ट पाने के लिए यह तरीका अपनाएं:

कंप्यूटर पर
  1. ग्राफ़ के ऊपर, जगह बदलें पर क्लिक करें.
  2. अपने शहर या राज्य का नाम डालें.
  3. सूची में से सही नाम चुनें.
  4. ठीक है पर क्लिक करें.
मोबाइल साइट पर
  1. ग्राफ़ के ऊपर, जगह बदलें पर टैप करें.
  2. खोज बॉक्स में अपने शहर या राज्य का नाम डालें.
  3. सूची में से सही नाम चुनें.

अक्सर आने वाली समस्याएं

  • नतीजे उपलब्ध नहीं हैं: वीडियो की क्वालिटी से जुड़ी रिपोर्ट सिर्फ़ चुनिंदा देशों या इलाकों में उपलब्ध है. इसलिए, आपको गड़बड़ी का यह मैसेज दिख सकता है, "आपके इलाके के नतीजे अभी उपलब्ध नहीं हैं". हालांकि, अगर आपके देश या इलाके में वीडियो की क्वालिटी से जुड़ी रिपोर्ट उपलब्ध है और फिर भी आपको यह मैसेज दिखता है, तो रिपोर्ट वाले पेज पर सबसे नीचे, शिकायत करें पर क्लिक करके हमें इस बारे में बताएं.
  • वीडियो चलाने में आने वाली समस्याएं: अगर किसी वीडियो की क्वालिटी, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की रेटिंग के मुताबिक नहीं है, तो इस समस्या को हल करने के लिए यह तरीका अपनाएं.
  • इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से जुड़ी समस्याएं: अगर आपको इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं, तो उससे सीधे संपर्क करें. आप ऐसा तब भी कर सकते हैं, जब आप कंपनी को कोई सुझाव देना चाहते हों.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
516187594165788290
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false