कॉपीराइट उल्लंघन की सूचनाएं मिलने पर वीडियो को हटाने का अनुरोध करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

काम की जानकारी: अगर आपको लगता है कि कोई वीडियो आपके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है, तो उसे हटाने का अनुरोध करने के लिए हमारे वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना, सबसे आसान तरीका है.

चैनल के बैनर की इमेज जैसे किसी नॉन-वीडियो कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करने के लिए, आपके अनुरोध में यह ज़रूरी जानकारी शामिल होनी चाहिए.

किसी वीडियो के कॉपीराइट उल्लंघन की सूचना मिलने पर, उल्लंघन करने वाले वीडियो को हटाने के अनुरोध में, नीचे बताई गई जानकारी ज़रूर शामिल करें. इस जानकारी के बिना, हम आपके अनुरोध पर कार्रवाई नहीं कर पाएंगे.

मांगी गई जानकारी ईमेल के मुख्य हिस्से में शामिल करके, copyright@youtube.com पर भेजी जा सकती है. इसे अटैचमेंट के तौर पर न भेजें. यह जानकारी, फै़क्स या पोस्टल मेल से भी भेजी जा सकती है.

1. आपकी संपर्क जानकारी

आपको जिस कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करना है उसे अपलोड करने वाले व्यक्ति और YouTube को, इस अनुरोध के बारे में आपसे संपर्क करने की ज़रूरत पड़ सकती है. इसलिए, अपने अनुरोध में, संपर्क के लिए यहां दी गई एक या एक से ज़्यादा जानकारी शामिल करें:

  • आपका ईमेल पता
  • आपके घर या ऑफ़िस का पता
  • आपका टेलीफ़ोन नंबर

2. आपके कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का ब्यौरा

पक्का करें कि आपने अपने अनुरोध में, कॉपीराइट वाले उस कॉन्टेंट के बारे में साफ़ तौर पर और पूरी जानकारी दी हो जिसे सुरक्षित रखना है.

अगर आपको लगता है कि आपके एक से ज़्यादा कॉन्टेंट का कॉपीराइट उल्लंघन हुआ है, तो कानूनी तौर पर आपके पास उन सभी कॉन्टेंट की सूची को अपने अनुरोध में शामिल करने का अधिकार है.

3. जिन वीडियो की शिकायत करनी है उनके यूआरएल

अपने अनुरोध में उन वीडियो के लिंक शामिल करें जिनसे आपको लगता है कि कॉपीराइट का उल्लंघन हुआ है. 

कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले वीडियो के यूआरएल, इस फ़ॉर्मैट में शामिल करें:
 
www.youtube.com/watch?v=xxxxxxxxxxx

सामान्य जानकारी, जैसे कि चैनल का नाम या यूआरएल देना काफ़ी नहीं है.

4. आपको इन दो बातों के लिए अपनी सहमति देनी होगी और इन्हें शामिल करना होगा:

"मुझे पूरा यकीन है कि शिकायत में कॉन्टेंट के इस्तेमाल के जिस तरीके की बात की गई है उसकी अनुमति कॉपीराइट मालिक, उसके एजेंट या कानून ने नहीं दी है."

"इस सूचना में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही है. झूठी गवाही के दंड के तहत, मैं शपथ लेता/लेती हूं कि जिस विशेष अधिकार का कथित रूप से उल्लंघन किया गया है उसका मालिकाना हक मेरे पास है या उसके मालिक ने मुझे बतौर एजेंट काम करने की अनुमति दी है.”

5. आपके हस्ताक्षर

वीडियो हटाने के अनुरोधों की प्रोसेस पूरी करने के लिए, सामान्य या इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर की ज़रूरत होती है. यह हस्ताक्षर, कॉपीराइट के मालिक या किसी ऐसे एजेंट का होना चाहिए जिसे मालिक ने अपनी जगह काम करने की अनुमति दी हो.

इस ज़रूरी शर्त को पूरा करने के लिए, कॉपीराइट का मालिक या उसका एजेंट, अनुरोध के सबसे नीचे हस्ताक्षर के तौर पर अपना पूरा कानूनी नाम डाल सकता है. पूरे कानूनी नाम में, नाम और उपनाम होना चाहिए. इसमें, किसी कंपनी का नाम न डालें.

ऊपर मांगी गई जानकारी ईमेल के मुख्य हिस्से में शामिल करके, copyright@youtube.com पर भेजें. इसे अटैचमेंट के तौर पर न भेजें. अपना अनुरोध फ़ैक्स या पोस्टल मेल से भी भेजा जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7522426406380625344
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false