YouTube पर खोज के नतीजों में आपका चैनल या वीडियो न दिखना

अगर आपने हाल ही में अपना चैनल बनाया या वीडियो अपलोड किया है, वीडियो को अपडेट किया है या फिर चैनल के नाम या हैंडल को बदला है, तो इसे YouTube पर खोज के नतीजों में दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं.

अगर कुछ दिन गुज़र जाने के बाद भी, खोज के नतीजों में आपका वीडियो न दिखे, तो ये तरीके अपनाएं:

खोज के नतीजों में अपना चैनल खोजना

  • अपने चैनल को खोजने के लिए, चैनल के नाम या हैंडल के बजाय चैनल आईडी का इस्तेमाल करें. अपना चैनल आईडी ढूंढने का तरीका जानें.
  • खोज के नतीजों में सिर्फ़ चैनल देखने के लिए, खोज के नतीजों के ऊपर मौजूद फ़िल्टर वाले विकल्प का इस्तेमाल करें.

खोज के नतीजों में अपना वीडियो खोजना

अगर आपने हाल ही में अपना वीडियो बदला है, तो अपलोड किए गए वीडियो को YouTube के खोज नतीजों में दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं.

अगर कुछ दिन गुज़र जाने के बाद भी, खोज के नतीजों में आपका वीडियो न दिखे, तो ये तरीके अपनाएं:

  • वीडियो का सही आईडी खोजें.
  • खोज के बेहतर नतीजे पाने के लिए, फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
  • अपने वीडियो के टैग को बेहतर बनाएं, ताकि आपका वीडियो खोज के नतीजों में दिखे.
  • YouTube Studio में देखें कि आपके किसी वीडियो में गड़बड़ियां तो नहीं हैं.

YouTube, खोज के नतीजों की रैंक कैसे तय करता है

YouTube पर खोज के नतीजों में आपको सबसे ज़्यादा काम के नतीजे दिखाने की कोशिश की जाती है. खोज के नतीजों में वीडियो, चैनल, प्लेलिस्ट, और लाइव स्ट्रीम शामिल हो सकती हैं. खोज के नतीजों में शायद आपका चैनल सबसे ऊपर न दिखे. इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

  • आपके हैंडल या चैनल के नाम का इस्तेमाल, वीडियो के टाइटल में काफ़ी बार किया गया है.
  • आपके चैनल का नाम दूसरे चैनलों के नाम से काफ़ी मिलता-जुलता है.
  • आपका YouTube चैनल नया है.
  • आपके चैनल का नाम, सभी दर्शकों के लिए शायद ठीक नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7375020982984043196
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false