YouTube वीडियो शेयर करना
-
youtube.com पर कोई वीडियो देखना शुरू करें.
-
वीडियो के नीचे मौजूद, शेयर करें
पर क्लिक करें.
- अब आपको एक पैनल दिखेगा, जिसमें वीडियो शेयर करने के ये विकल्प होंगे:
- सोशल मीडिया पर शेयर करना: वीडियो को Facebook या X जैसे किसी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर शेयर करने के लिए, उसके आइकॉन पर क्लिक करें.
- ईमेल से शेयर करना: ईमेल से वीडियो शेयर करने के लिए, ईमेल आइकॉन को चुनें और उसे अपने कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट ईमेल सॉफ़्टवेयर के ज़रिए भेजें.
- एम्बेड करके शेयर करना: किसी वेबसाइट पर वीडियो एम्बेड करने के लिए, एक कोड की ज़रूरत होती है. इसे पाने के लिए, एम्बेड करें बटन पर क्लिक करें.
- लिंक कॉपी करके शेयर करना: वीडियो का लिंक कॉपी करने के लिए, कॉपी करें बटन पर क्लिक करें. इस लिंक को ईमेल या किसी दूसरी जगह पर चिपकाया जा सकता है.
- यहां से शुरू करें: वीडियो का कोई खास हिस्सा लिंक करने के लिए, इस बॉक्स को सही का निशान लगाकर चुनें और लिंक को कॉपी करने से पहले 'शुरू करने का समय' डालें. उदाहरण के लिए, वीडियो को 2 मिनट 30 सेकंड पर शुरू करने के लिए, बॉक्स में सही का निशान लगाएं और “2:30” डालें.
- पोस्ट: अगर आपके पास पोस्ट टैब का ऐक्सेस है, तो सार्वजनिक पोस्ट में वीडियो शेयर किया जा सकता है.
YouTube चैनलों को शेयर करना
- चैनल पेज पर जाएं.
- ब्राउज़र के पता बार से यूआरएल कॉपी करें.
- यूआरएल को वहां चिपकाएं जहां इसे शेयर करना है.
अगर आपको अपने चैनल का ऐसा कस्टम यूआरएल बनाना है जिसे आसानी से शेयर किया जा सके, तो YouTube के यूआरएल में अपने YouTube चैनल का नाम जोड़ें.