YouTube पर खोज का इतिहास देखना या मिटाना

YouTube पर खोज का इतिहास देखने के लिए, 'मेरी गतिविधि' पेज पर जाएं. इस पेज पर जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • खोज इतिहास देखा जा सकता है
  • खोज इतिहास में किसी वीडियो को ढूंढा जा सकता है
  • पूरा खोज इतिहास मिटाया जा सकता है
  • खोज के सुझावों में से, खोजे गए वीडियो हटाए जा सकते हैं
  • खोज इतिहास को रोका जा सकता है
ध्यान दें: आपने YouTube पर पहले जो वीडियो देखे हैं उनकी जानकारी देखने या मिटाने के लिए, मेरी गतिविधि पर जाएं.

कुछ ज़रूरी बातें:

  • जिन वीडियो को खोज इतिहास से मिटा दिया जाता है उनके आधार पर सुझाव नहीं दिखाए जाते.
  • खोज इतिहास मिटाने के बाद, पहले खोजे गए वीडियो, खोज बॉक्स में सुझाव के तौर पर नहीं दिखेंगे.
  • अगर आपने खोज इतिहास रोका है, तो उस दौरान खोजे गए वीडियो, खोज इतिहास में सेव नहीं किए जाएंगे.

अगर आपने डिवाइस के ऑफ़लाइन होने पर 'देखने का इतिहास' से किसी वीडियो को हटाया है, तो इन बदलावों के सिंक होने में कुछ घंटे लग सकते हैं.

खोज इतिहास सेव होने से रोकना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  2. सेटिंग उसके बाद गतिविधि का इतिहास मैनेज करें पर टैप करें.
  3. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास सेव किया जा रहा है पर टैप करें उसके बाद "इस सेटिंग को चालू करने पर, Google आपके खाते में ऐसे कॉन्टेंट की जानकारी सेव करता है जिन्हें आपने YouTube पर खोजा है" वाले बॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.

खोजों को एक-एक करके मिटाना

  1. खोजें  पर टैप करें.
  2. सुझाए गए खोज नतीजे पर टैप करके रखें. इसके बगल में इतिहास का आइकॉन बना होगा.
  3. पॉप-अप पर हटाएं पर टैप करें.

टीवी, गेम कंसोल या मीडिया स्ट्रीमिंग बॉक्स

खोज इतिहास सेव होने से रोकना

  1. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग  पर जाएं.
  2. खोज इतिहास रोकें को चुनें.
  3. खोज इतिहास रोकें बटन को चुनें.

खोज इतिहास मिटाना

  1. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर जाएं.
  2. खोज इतिहास मिटाएं को चुनें.
  3. खोज इतिहास मिटाएं बटन को चुनें.

वीडियो देखने के इतिहास, सुझाए गए कॉन्टेंट को हटाने, और बेहतर सुझाव पाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे दूसरे लेख देखें.

गुप्त मोड में खोजना

YouTube को गुप्त मोड में ब्राउज़ करने के दौरान, खोज इतिहास सेव नहीं होता. गुप्त मोड के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11338199538929387436
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false