वीडियो सेटिंग में बदलाव करना

वीडियो अपलोड करने के बाद, YouTube Studio में जाकर उस वीडियो की जानकारी बदली जा सकती है. आप वीडियो का शीर्षक, कैप्शन, और टिप्पणी की सेटिंग, सब कुछ बदल सकते हैं. वीडियो में एक साथ कई बदलाव करने का तरीका जानें.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  4. बदलाव करें Edit icon पर टैप करें.
  5. वीडियो की सेटिंग में बदलाव करके, सेव करें पर टैप करें.

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे मौजूद, आपके वीडियो पर टैप करें.
  4. आपको जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा '' उसके बादबदलाव करें Edit icon पर टैप करें.

  5. सेटिंग में बदलाव करें और सेव करें.

क्रिएटर्स के तौर पर, वीडियो में बदलाव करने के बारे में सलाह पाएं.

वीडियो के लिए उपलब्ध सेटिंग

YouTube ऐप्लिकेशन से, इन सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है:

  • टाइटल
  • जानकारी
  • किसे दिखे
  • कमाई करना
  • दर्शक
  • प्लेलिस्ट
  • टैग
  • शॉर्ट वीडियो रीमिक्स करने की सुविधा
  • कैटगरी
  • टिप्पणियां
  • लाइसेंस और वीडियो उपलब्ध कराना
  • मिटाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5184549020645554054
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false