'बाद में देखें' प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ना और हटाना

'बाद में देखें' प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़कर, उन्हें कभी भी देखा जा सकता है.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

'बाद में देखें' प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ना

  • वीडियो देखते समय: सेव करें पर टैप करें. इसके बाद, बदलें पर टैप करके, प्लेलिस्ट खोलें और वीडियो सेव करने के लिए, बाद में देखें को चुनें या कोई दूसरी प्लेलिस्ट चुनें.
  • शॉर्ट वीडियो देखते समय: ज़्यादा ''उसके बाद प्लेलिस्ट में सेव करें उसके बाद बाद में देखें पर टैप करें.
  • वीडियो ब्राउज़ करते समय: वीडियो के टाइटल के आगे मौजूद, ज़्यादा '' पर टैप करें. इसके बाद, 'बाद में देखें' में सेव करें  को चुनें.

अगर वीडियो 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट किया गया है, तो उस वीडियो को प्लेलिस्ट में नहीं जोड़ा जा सकता. इसके अलावा, उसे 'बाद में देखें' प्लेलिस्ट में भी सेव नहीं किया जा सकता.

'बाद में देखें' प्लेलिस्ट से वीडियो हटाना

  1. लाइब्रेरी टैब पर जाएं.
  2. बाद में देखें  को चुनें. 
  3. जिस वीडियो को हटाना है उसके आगे मौजूद, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  4. 'बाद में देखें' से हटाएं  पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15978117890790484340
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false