अपना वीडियो बदलना या मिटाना

आपके YouTube चैनल पर अपलोड किया गया कोई भी वीडियो मिटाया जा सकता है. किसी भी मौजूदा वीडियो को अपलोड किए गए नए वीडियो से नहीं बदला जा सकता, क्योंकि अपलोड किए गए नए वीडियो को एक नया यूआरएल मिलता है. हालांकि, मौजूदा वीडियो में बदलाव किया जा सकता है.

अपने वीडियो मिटाना

अपने Google खाते से अपलोड किया गया कोई भी वीडियो हटाया जा सकता है. अगर कोई वीडियो मिटाया जाता है, तो वह हमेशा के लिए मिट जाएगा — यह YouTube पर दोबारा नहीं मिलेगा. अगर आने वाले समय में इस वीडियो को फिर से देखना है, तो डाउनलोड करके इसे अपने पास सेव कर लें.

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद आपके वीडियो पर टैप करें.
  • इसके अलावा, बीच में मौजूद मेन्यू में जाकर, चैनल देखें पर टैप करें.
  1. जिस वीडियो को मिटाना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा '' उसके बाद मिटाएं  को चुनें.
  2. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर टैप करें

कोई वीडियो मिटाने के बाद उसका यूआरएल और टाइटल, YouTube Analytics में न तो दिखेगा, न ही उसे खोजा जा सकेगा. मिटाए गए वीडियो का डेटा, जैसे कि उसे देखने का कुल समय, अब भी पूरी रिपोर्ट का हिस्सा बना रहेगा. हालांकि, ऐसे डेटा की जानकारी में यह नहीं बताया जाएगा कि यह डेटा मिटाए गए वीडियो का है.

अपलोड किए गए वीडियो को बदलना

अपलोड किया गया वीडियो नहीं बदला जा सकता, क्योंकि जब YouTube पर किसी नए वीडियो को अपलोड किया जाता है, तो उसे एक नया यूआरएल मिलता है. इसके बजाय, ये काम किए जा सकते हैं:

बुरे बर्ताव, परेशान करने या आपत्तिजनक कॉन्टेंट के बारे में शिकायत करने के साथ-साथ निजता से जुड़ी शिकायतों के लिए, कृपया सुरक्षा केंद्र पर जाएं. कॉपीराइट की समस्याओं के लिए, कॉपीराइट केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4978337302512419463
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false