YouTube चैनल मैनेज करना

ऐसा हो सकता है कि आपको अपने YouTube चैनल में "ब्रैंड खाते" के बारे में नई जानकारी या खाता बदलने के लिए उपलब्ध बटन दबाने पर एक नया खाता दिखे. ऐसा इसलिए है, क्योंकि YouTube के हाल ही के अपडेट के दौरान आपका चैनल एक ब्रैंड खाते से जोड़ा गया था. ब्रैंड खातों पर माइग्रेट किए गए चैनलों के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने YouTube चैनल को ऐसे सेट किया जा सकता है कि या तो सिर्फ़ आप मैनेज करें या आपके साथ और भी लोग मैनेज करें. YouTube चैनल के लिए, नीचे दिए गए विकल्पों में से कोई एक चुना जा सकता है:

  • इसे अपने निजी Google खाते से जोड़ें: चैनल, आपके Google खाते का नाम और फ़ोटो इस्तेमाल करेगा.
  • इसे ब्रैंड खाते से जोड़ें: YouTube चैनल के लिए आपके Google खाते के नाम से अलग, किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

हमारी सलाह है कि आप चैनल को किसी ब्रैंड खाते या निजी Google खाते से लिंक करें. खाता लिंक करने से, आपको चैनल की पहचान की पुष्टि करने में मदद मिल सकती है.

अपना Google खाता इस्तेमाल करना

Google खाता, खास तौर पर सिर्फ़ एक व्यक्ति के लिए है. इसलिए, यह जोड़े गए किसी भी YouTube चैनल के साथ-साथ, सभी Google सेवाओं के लिए एक ही नाम और पहचान का इस्तेमाल करता है.

Google खाते को अपने YouTube चैनल से कनेक्ट करें

अगर अपना YouTube चैनल, अपने Google खाते से जोड़ा जाता है:

  • चैनल को कौन मैनेज कर सकता है: सिर्फ़ आपके पास YouTube चैनल को ऐक्सेस करने और अपना Google खाता इस्तेमाल करने का अधिकार होगा.
  • कौनसा नाम और फ़ोटो दिखेगी: YouTube चैनल आपके Google खाते (और आपकी बाकी Google सेवाओं, जैसे कि Gmail या Google Docs) पर मौजूद नाम और फ़ोटो का ही इस्तेमाल करता है.

ब्रैंड खाता इस्तेमाल करना

किसी ब्रैंड खाते के साथ जुड़े YouTube चैनल को कई खातों के साथ शेयर किया जा सकता है.

अगर अपने YouTube चैनल को किसी ब्रैंड खाते से जोड़ा जाता है:

  • चैनल को कौन मैनेज कर सकता है और कौन उसका मालिक बन सकता है: कई Google खाते एक ब्रैंड खाते को मैनेज कर सकते हैं और उसके मालिक बन सकते हैं. इन मैनेजर और मालिकों में से कोई भी इस ब्रैंड खाते से जुड़ा YouTube चैनल ऐक्सेस कर सकता है. अगर चैनल पर दूसरे मालिक जोड़े जाते हैं, तो उन्हें इस चैनल से जुड़े सभी अधिकार मिल जाएंगे. इसमें चैनल को मिटाना और दूसरे मालिकों को हटाना भी शामिल है.
  • कौनसा नाम और फ़ोटो दिखेगी: YouTube चैनल का नाम और फ़ोटो, आपके Google खाते और किसी भी मैनेजर के Google खातों से अलग हो सकते हैं.

ऐसे ब्रैंड खाते इस्तेमाल करना जिसे आपके Google खाते के ज़रिए मैनेज किया जा रहा है

एक Google खाता इस्तेमाल करके YouTube चैनलों से जोड़े गए कई ब्रैंड खाते मैनेज किए जा सकते हैं.

अगर YouTube चैनल को किसी ऐसे ब्रैंड खाते से लिंक किया जाता है जिसे सिर्फ़ आपका Google खाता मैनेज करता है, तो:

  • चैनल को कौन मैनेज कर सकता है: अगर आपके पास ब्रैंड खातों से जोड़े गए कई YouTube चैनल हैं, तो बिना साइन आउट किए उन सभी को एक ही Google खाते से मैनेज किया जा सकता है. मैनेज किए जा रहे चैनलों के बीच में स्विच करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • कौनसा नाम और फ़ोटो दिखेगी: YouTube चैनल का नाम और फ़ोटो, आपके Google खाते और इसके ज़रिए मैनेज किए जाने वाले किसी भी ब्रैंड खाते से अलग हो सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11159876908076764658
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false