YouTube पर अधिकार मैनेज करने वाले सिस्टम के बारे में खास जानकारी

 

YouTube का सिस्टम आपकी बौद्धिक संपत्ति को मैनेज करता है. इस सिस्टम के तीन मुख्य कॉम्पोनेंट हैं:

  • YouTube अधिकार प्रबंधन सिस्टम, आपकी बौद्धिक संपत्ति के मालिकों और एडमिन की पहचान करता है और ऐसी नीतियां बताता है जो आपके अधिकारों को लागू करने में काम आती हैं

  • Content ID ऐसे कॉन्टेंट के लिए YouTube के वीडियो स्कैन करती है जो आपकी बौद्धिक संपत्ति से मेल खाते हैं. साथ ही, यह मेल खाने वाले वीडियो के लिए बनाई गई अधिकार नीति को लागू करती है

  • उपयोगकर्ताओं के लिए youtube.com पर उपलब्ध YouTube वीडियो (वैकल्पिक) सार्वजनिक तौर पर आपकी बौद्धिक संपत्ति को प्रदर्शित करते हैं

जब आप YouTube पर बौद्धिक संपत्ति वाला कोई वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपको इन कॉम्पोनेंट में हर हिस्से का अलग-अलग प्रतिनिधित्व बनाना होगा. दूसरे शब्दों में, YouTube सिस्टम में बौद्धिक संपत्ति से जुड़े किसी वीडियो के ज़्यादा से ज़्यादा तीन प्रतिनिधि होते हैं.

  • एसेट, अधिकार प्रबंधन सिस्टम में आपकी बौद्धिक संपत्ति का प्रतिनिधित्व करता है. आपको एसेट के हिस्से के तौर पर वीडियो के मालिकाना हक और अधिकार से जुड़ी जानकारी बतानी होती है.

  • पहचान फ़ाइल Content ID से मिलान के लिए, आपकी बौद्धिक संपत्ति का प्रतिनिधित्व करती है. आपको एक डिजिटल मीडिया फ़ाइल देनी होती है जिसका मिलान, Content ID, अपलोड किए गए वीडियो कॉन्टेंट से करता है.

  • youtube.com पर कोई भी वीडियो आपकी बौद्धिक संपत्ति का प्रतिनिधित्व करता है. वीडियो के मेटाडेटा में वीडियो के कॉन्टेंट के बारे में बताया जाता है. साथ ही, यह भी बताया जाता है कि वीडियो, youtube.com पर किस तरह दिखेगा. वीडियो इसी मीडिया फ़ाइल का इस्तेमाल, पहचान फ़ाइल के तौर पर करता है.

एसेट, YouTube के सिस्टम का दिल कहलाता है. यह ऐसा ऑब्जेक्ट होता है जिसके साथ दूसरे सभी ऑब्जेक्ट जुड़े होते हैं. बौद्धिक संपत्ति के हर हिस्से के लिए एसेट बनाना ज़रूरी है, जबकि पहचान फ़ाइल और वीडियो बनाना आपकी मर्ज़ी पर निर्भर करता है.

किसी एसेट में उससे जुड़ी एक से ज़्यादा पहचान फ़ाइलें हो सकती हैं. उदाहरण के लिए, किसी मूवी एसेट में 16:9 और 4:3 के अनुपात वाली पहचान फ़ाइल अलग-अलग हो सकती हैं.

एसेट की तरफ़ से वीडियो पर दावा कर आप वीडियो को एसेट से लिंक कर सकते हैं. आप उसी वीडियो पर दावा करते हैं जिसे आपने अपलोड किया है. हालांकि, आप अपने एसेट से मेल खाने वाले ऐसे वीडियो पर भी दावा कर सकते हैं जिसे दूसरे उपयोगकर्ताओं ने अपलोड किया है.

साथ ही, आप काम की दूसरी जानकारी भी बनाते हैं, जैसे कि:

  • मालिकाना हक एसेट या एसेट ग्रुप के मालिक (मालिकों) के बारे में जानकारी देता है, जैसे कि कितने प्रतिशत एसेट पर मालिकाना हक है और कितने इलाकों में एसेट पर मालिकाना हक है. आपके एसेट पर किसका अधिकार है, इसका एलान करने के लिए आप मालिकाना हक का इस्तेमाल करते हैं.

  • अधिकार नीति ऐसे वीडियो से कमाई करने के लिए शर्तों और नियमों को तय करती है जिस पर दावा किया गया हो. उदाहरण के लिए, आप एक ऐसी नीति बना सकते हैं जो अमेरिका में दर्शकों को विज्ञापन दिखाती हो, लेकिन दुनिया के बाकी देशों में सिर्फ़ दर्शकों को ट्रैक करती हो. आप नीतियों को एसेट के साथ जोड़ सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12526185957685791937
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false