ब्रैंड पर असर का सर्वे

ये नीतियां ब्रैंड पर असर के सर्वे का इस्तेमाल करके हर किसी को एक अच्छा अनुभव देने में काफ़ी कारगर साबित होती हैं. इन नीतियों में बदलाव हो सकते हैं, इसलिए समय-समय पर इन्हें दोबारा देखते रहें.

यह ज़रूरी है कि सभी ब्रैंड पर असर के सर्वे हमारी विज्ञापन नीतियों और कार्यक्रम नीतियों का पालन करें. आप ब्रैंड पर असर के सर्वे का इस्तेमाल ऐसी जानकारी इकट्ठा करने के लिए नहीं कर सकते जिससे किसी की व्यक्तिगत रूप से पहचान की जा सकती हो.

साथ ही, हमारे विवेक के मुताबिक इन संवेदनशील विषयों से जुड़े सवाल पूछने की मंज़ूरी नहीं दी जाएगी:

  • उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह की जानकारी
  • यौन रुझान
  • उम्र
  • नस्ल
  • परेशान करने वाली, अप्रिय या वयस्क सामग्री
  • नफ़रत फैलाने या बर्दाश्त न की जा सकने वाली भाषा
  • अश्लील भाषा
  • दूसरी आपत्तिजनक सामग्री

ब्रैंड पर असर के सर्वे में संवेदनशील श्रेणियों के लिए लागू होने वाली पाबंदियां

ब्रैंड पर असर के सर्वे का इस्तेमाल करते समय, आप संवेदनशील विषयों पर दर्शकों के सुझाव नहीं ले सकते. इन नीतियों के लिए, संवेदनशील जानकारी में दूसरी बातों के साथ-साथ ये बातें भी शामिल हैं:

  • वयस्कों से जुड़ी गतिविधियों में दिलचस्पी या भागीदारी (इनमें वयस्कों की डेटिंग, अश्लील सामग्री वगैरह शामिल हैं)
  • यौन व्यवहार या रुझान
  • नस्ल या जाति से जुड़ी जानकारी
  • राजनीतिक संबंध
  • कर्मचारी संघ की सदस्यता या जुड़ाव
  • धर्म या धार्मिक आस्था
  • आर्थिक स्थिति या परिस्थिति
  • स्वास्थ्य या चिकित्सा से जुड़ी जानकारी
  • 13 साल से कम उम्र के बच्चे जैसी स्थिति

इसके अलावा, ऐसे विज्ञापन जिन पर हमारी YouTube विज्ञापन सामग्री नीतियों ने पहले से ही रोक लगाई हुई है वे विज्ञापन ब्रैंड पर असर के सर्वे नहीं बना सकते.

अगर मैं इन नीतियों का उल्लंघन करूं तो क्या होगा?

  • सर्वे बंद करना: ब्रैंड पर असर के जो सर्वे इन नीतियों का पालन नहीं करते उन पर कुछ समय के लिए रोक लगाई जा सकती है. इसका मतलब है कि ये सर्वे अब विज्ञापन कैंपेन के साथ इस्तेमाल नहीं किए जा सकते और नए सर्वे भी नहीं बनाए जा सकते.
  • खाते पर कुछ समय के लिए रोक लगाना: अगर आपने कई उल्लंघन किए हैं या कोई गंभीर उल्लंघन किया है, तो आपके Google Ads खाते पर कुछ समय के रोक लगाई जा सकती है. ऐसा होने पर, रोक लगाए गए खाते के सभी विज्ञापन रुक जाएंगे और शायद आने वाले समय में हम आपके विज्ञापनों को मंज़ूरी न दें. इससे जुड़े किसी भी खाते पर हमेशा के लिए रोक लगाई जा सकती है. साथ ही, शायद आपके नए खाते पर सेट अप के दौरान ही रोक लगा दी जाए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17892509242626077458
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false