कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की जानकारी देखना और उन्हें मैनेज करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

आपके कॉन्टेंट मैनेजर की सेटिंग में अनुमतियां पेज पर, कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले लोगों की जानकारी दिखती है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि उन्हें कौनसी भूमिका दी गई है. 

अनुमतियां पेज पर जाकर ये काम किए जा सकते हैं: कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों की सूची देखी जा सकती है, अलग-अलग भूमिका वालों को ढूंढने के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है, सभी लोगों की सूची एक्सपोर्ट की जा सकती है, और जिन्हें अब कॉन्टेंट मैनेजर का ऐक्सेस नहीं देना है उन्हें हटाया जा सकता है.

कॉन्टेंट मैनेजर के उपयोगकर्ताओं की सूची देखना

आपके कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों की सूची देखने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग  को चुनें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.

सूची में मौजूद किसी व्यक्ति को आसानी से खोजने के लिए, फ़िल्टर चुनें  पर क्लिक करें. इसके बाद, लोगों को कीवर्ड या भूमिकाओं के हिसाब से फ़िल्टर करें. भूमिकाओं को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सूची एक्सपोर्ट करने के लिए, लोगों की सूची एक्सपोर्ट करें पर जाएं.

ध्यान दें: हर पेज पर, 30 लोगों की जानकारी दिख सकती है.
कॉन्टेंट मैनेजर में किसी व्यक्ति को ढूंढना

कॉन्टेंट मैनेजर में किसी व्यक्ति को ढूंढने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग  को चुनें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. फ़िल्टर चुनें  उसके बाद कीवर्ड पर क्लिक करें.
  5. कोई कीवर्ड डालें, जैसे कि नाम या ईमेल पता उसके बाद लागू करें पर क्लिक करें.  
    • ध्यान दें: खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों में, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) फ़ैक्टर का ध्यान नहीं रखना पड़ता. इन शब्दों में वाइल्डकार्ड वाले वर्ण शामिल नहीं किए जा सकते.
खास भूमिका वाले लोगों को ढूंढना

 कॉन्टेंट मैनेजर में, खास भूमिका वाले सभी लोगों की सूची देखने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग  को चुनें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. फ़िल्टर चुनें  उसके बाद भूमिकाएं पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, आपके कॉन्टेंट मैनेजर में लोगों के लिए तय की गई सभी भूमिकाओं की सूची दिखेगी.
  5. जिस भूमिका को फ़िल्टर करना है उसके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें. इसके अलावा, किसी भूमिका को आसानी से ढूंढने के लिए, उसका नाम भी लिखा जा सकता है.
कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सूची एक्सपोर्ट करना

कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सूची एक्सपोर्ट करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग  को चुनें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस व्यक्ति की जानकारी एक्सपोर्ट करनी है उसके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
    • पेज पर मौजूद सभी लोगों की जानकारी एक्सपोर्ट करने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
    • कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों की जानकारी एक्सपोर्ट करने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए चेकबॉक्स उसके बाद सभी को चुनें पर क्लिक करें.
  5. एक्सपोर्ट करें  उसके बाद कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (.csv) पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ाइल अपने-आप डाउनलोड हो जाएगी.

फ़ील्ड की जानकारी

फ़ील्ड का नाम जानकारी

नाम

व्यक्ति का डिसप्ले नेम

ईमेल पता

व्यक्ति का ईमेल पता

भूमिका

भूमिका का नाम, जैसे कि एडमिन

अनुमतियां: सुविधाएं

ऐसी सुविधाएं जिनका ऐक्सेस किसी को दिया जा सकता है

अनुमतियां: पाबंदियां

किसी व्यक्ति पर लागू होने वाली पाबंदियां, जैसे कि कोई व्यक्ति आय का डेटा नहीं देख सकता

स्टेटस

चालू: व्यक्ति ने न्योता स्वीकार कर लिया है और उसके पास आपके कॉन्टेंट मैनेजर का ऐक्सेस है.

न्योता भेजा गया: न्योता भेज दिया गया है, लेकिन व्यक्ति ने अभी इसे स्वीकार नहीं किया है. जब तक न्योता स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक उसके पास आपके कॉन्टेंट मैनेजर को ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं होगी.

न्योता स्वीकार करने की समयसीमा

किसी व्यक्ति के लिए न्योता स्वीकार करने की समयसीमा (यह सिर्फ़ उन लोगों को दिखती है जिनके पास न्योता भेजा गया है)

कॉन्टेंट मैनेजर के उपयोगकर्ताओं को हटाना

अपने कॉन्टेंट मैनेजर से किसी उपयोगकर्ता को हटाने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग  को चुनें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. उस व्यक्ति को ढूंढें जिसे आपको हटाना है.
    • सूची में किसी व्यक्ति को आसानी से खोजने के लिए, फ़िल्टर चुनें  उसके बाद कीवर्ड पर क्लिक करें. इसके बाद, उसका नाम या ईमेल पता डालें.
  5. ऐक्सेस करें कॉलम में, भूमिका का नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐक्सेस हटाएं को चुनें.
  6. हो गया पर क्लिक करें.
  7. अनुमतियां पेज पर, बदलावों को सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

पेज पर सबसे नीचे एक मैसेज दिखेगा. इस मैसेज में यह पुष्टि की जाएगी कि चुने गए व्यक्ति के लिए, कॉन्टेंट मैनेजर में भूमिका हटा दी गई है.

 
भूमिकाओं को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18407287554787023526
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false