सूचना

फ़िलहाल, बड़ी संख्या में लोग हमारी टीमों से सहायता के लिए अनुरोध कर रहे हैं. इसलिए, ईमेल, चैट, और @TeamYouTube वाले Twitter हैंडल से मिले सवालों का जवाब देने में, हमें सामान्य से ज़्यादा समय लग सकता है.

हाइलाइट बनाना

जब कोई लाइव स्ट्रीम बनाया जाता है, तो स्ट्रीम करते समय, हाइलाइट की मदद से उसके छोटे और बदलाव किए गए वर्शन को आसानी से शेयर किया जा सकता है.

स्ट्रीम मार्कर जोड़कर आसानी से हाइलाइट बनाना

आसानी से हाइलाइट बनाने के लिए, स्ट्रीम मार्कर  का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान, कोई मज़ेदार घटना होने पर, हाइलाइट आसानी से बनाया जा सकता है. YouTube एडिटर की मदद से हाइलाइट बनाते समय, आपको टाइमलाइन पर स्ट्रीम मार्कर दिखेंगे.

हाइलाइट बनाने का तरीका

स्ट्रीमिंग के दौरान हाइलाइट बनाई जा सकती है या स्ट्रीमिंग पूरी होने के बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है. कई गेमर की तरह खुद स्ट्रीमिंग करने पर, पहचान के लिए स्ट्रीमिंग में स्ट्रीम मार्कर जोड़ा जा सकता है और स्ट्रीम खत्म होने पर हाइलाइट बनाई जा सकती है. किसी टीम का हिस्सा होने पर, स्ट्रीमिंग करने के दौरान आसानी से हाइलाइट बनाई जा सकती है.

  1. YouTube Studio खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं उसके बाद लाइव जाएं पर क्लिक करें.
  3. स्ट्रीम करें या मैनेज करें पर क्लिक करके, स्ट्रीम शुरू करें.
  4. कोई मज़ेदार घटना होने पर, स्ट्रीम मार्कर जोड़ें. इसके लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, स्ट्रीम मार्कर डालें  पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर, हाइलाइट बनाएं पर क्लिक करें.
  6. वीडियो में काट-छांट करना: जिस हिस्से को आपको हाइलाइट करना है उसे चुनें. इसके लिए, टाइमलाइन पर हैंडलबार खींचकर आगे या पीछे छोड़े जा सकते हैं या टाइमस्टैंप बदले जा सकते हैं.
  7. म्यूट या अनम्यूट करना: म्यूट करें पर टैप करें.
  8. हाइलाइट के लिए टाइटल डालें, वीडियो की निजता सेटिंग चुनें, और ब्यौरा जोड़ें.
  9. बनाएं पर क्लिक करें. आपका वीडियो अपने-आप पब्लिश हो जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9206760847002178910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false