YouTube में साइन इन और साइन आउट करना

अपनी सदस्यताओं, प्लेलिस्ट, अपलोड किए गए कॉन्टेंट, खरीदारी, देखने के इतिहास वगैरह को ऐक्सेस करने के लिए, YouTube में साइन इन करें. YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के लिए, आपके पास Google खाता होना ज़रूरी है. Google खाता बनाने का तरीका जानें.

सलाह:

साइन इन करना

  1. खाता पर टैप करें.
  2. साइन इन करें पर टैप करें.
  3. कोई मौजूदा खाता चुनें या अपने खाते से साइन इन करें.

साइन आउट करना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  2. अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  3. साइन इन किए बिना YouTube का इस्तेमाल करें पर टैप करें.

अपना खाता हटाना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें
  2. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  3. इस डिवाइस पर खाते मैनेज करें पर टैप करें.
  4. जिस खाते को हटाना है उसमें जाकर, इस डिवाइस से हटाएं पर टैप करें.

इसके बाद, आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे एक सूचना दिखेगी. इसमें आपको पता चलेगा कि आपने ऐप्लिकेशन से साइन आउट कर लिया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9440495405779470667
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false