YouTube में साइन इन और साइन आउट करना

अपनी सदस्यताओं, प्लेलिस्ट, अपलोड किए गए कॉन्टेंट, खरीदारी, देखने के इतिहास वगैरह को ऐक्सेस करने के लिए, YouTube में साइन इन करें. YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के लिए, आपके पास Google खाता होना ज़रूरी है. Google खाता बनाने का तरीका जानें.

सलाह:

साइन इन करना

  1. खाता  पर टैप करें.
  2. साइन इन करें पर टैप करें.
  3. कोई मौजूदा खाता चुनें या अपने डिवाइस से नया खाता जोड़ने के लिए, खाते पर टैप करें.

साइन आउट करना 

Android डिवाइस में YouTube ऐप्लिकेशन से साइन आउट करने पर, आपका खाता डिवाइस पर मौजूद सभी Google ऐप्लिकेशन (जैसे कि Maps और Gmail) से साइन आउट हो जाएगा. फिर से लॉग इन करने के लिए, अपना पासवर्ड डालें. अगर आपको डिवाइस पर मौजूद Google खाते से साइन आउट नहीं करना है, तो गुप्त मोड का इस्तेमाल करके निजी तरीके से YouTube ब्राउज़ किया जा सकता है.
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  3. खाते मैनेज करें पर टैप करें.
  4. उस खाते पर टैप करें जिसे आपको डिवाइस से हटाना है.
  5. खाता हटाएं पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8449380210130891554
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false