YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी से, अपने वीडियो में संगीत और साउंड इफ़ेक्ट जोड़ना

YouTube Studio की ऑडियो लाइब्रेरी से, रॉयल्टी-फ़्री संगीत और साउंड इफ़ेक्ट को वीडियो में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी से अपने वीडियो के लिए, संगीत और साउंड इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने पर कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होता. ऑडियो लाइब्रेरी को सिर्फ़ YouTube Studio से ऐक्सेस किया जा सकता है.

ऑडियो लाइब्रेरी खोलने का तरीका

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, ऑडियो लाइब्रेरी को चुनें.

ऑडियो लाइब्रेरी को सीधे youtube.com/audiolibrary से भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

ऑडियो लाइब्रेरी में संगीत और साउंड इफ़ेक्ट खोजने का तरीका

संगीत खोजना

मुफ़्त संगीत टैब पर जाकर, फ़िल्टर और खोज बार की मदद से अपने वीडियो के लिए ट्रैक खोजें. 

किसी खास ट्रैक को खोजने के लिए, खोज बार में ट्रैक का टाइटल, कलाकार का नाम या कीवर्ड डालें. ट्रैक के टाइटल, शैली, मूड, कलाकार के नाम, एट्रिब्यूशन, और अवधि (सेकंड में) के हिसाब से संगीत खोजने के लिए भी फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

किसी खास ट्रैक के कलाकार, शैली या मूड के आगे मौजूद फ़िल्टर  पर क्लिक करके, बेहतर खोज नतीजे पाए जा सकते हैं. खोज के नतीजों को ट्रैक के टाइटल, कलाकार के नाम, अवधि या तारीख के हिसाब से क्रम से लगाया जा सकता है. इसके लिए, उनके कॉलम के नाम पर क्लिक करना होगा.

ट्रैक के टाइटल के आगे मौजूद स्टार के निशान वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने पसंदीदा ट्रैक सेव करें. अपने पसंदीदा ट्रैक की सूची देखने के लिए, स्टार के निशान वाले टैब पर क्लिक करें.

ऑडियो लाइब्रेरी में महीने में दो बार, रिलीज़ हुए नए ट्रैक डाले जाते हैं.

साउंड इफ़ेक्ट खोजना

साउंड इफ़ेक्ट टैब पर जाकर, फ़िल्टर और खोज बार की मदद से, अपने वीडियो के लिए साउंड इफ़ेक्ट खोजें. 

कोई खास साउंड इफ़ेक्ट खोजने के लिए, खोज बार में ट्रैक का टाइटल या कीवर्ड डालें. कैटगरी और अवधि (सेकंड में) के हिसाब से भी साउंड इफ़ेक्ट को फ़िल्टर किया जा सकता है. 

ऑडियो चलाना और डाउनलोड करना

किसी ट्रैक का सैंपल सुनने के लिए, चलाएं पर क्लिक करें. अगर आपको ट्रैक पसंद आता है, तो ट्रैक की MP3 फ़ाइल पाने के लिए, तारीख पर कर्सर घुमाएं और डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

आपके ऑडियो लाइब्रेरी ब्राउज़ करते समय ऑडियो प्लेयर में वह ट्रैक चलता रहेगा. ऑडियो प्लेयर के कंट्रोल का इस्तेमाल करके ट्रैक को रोका जा सकता है, आगे-पीछे किया जा सकता है, और पिछला या अगला ट्रैक चलाया जा सकता है.

क्रेडिट देना

क्रिएटिव कॉमंस  लाइसेंस वाले ट्रैक का इस्तेमाल किए जाने पर, आपको वीडियो के ब्यौरे में उस ट्रैक के कलाकार को क्रेडिट देना होगा. क्रेडिट देने वाली जानकारी जनरेट करने के लिए, यह तरीका अपनाया जा सकता है:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें. 
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, ऑडियो लाइब्रेरी चुनें.
  3. वह ट्रैक ढूंढें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
    • ध्यान दें: क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस वाले सभी संगीत ब्राउज़ करने के लिए, फ़िल्टर बार > 'क्रेडिट देना ज़रूरी है' पर क्लिक करें.
  4. लाइसेंस टाइप कॉलम में जाकर, क्रिएटिव कॉमंस आइकॉन पर क्लिक करें. 
  5. पॉप-अप विंडो से, क्रेडिट देने वाले टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए, कॉपी  पर क्लिक करें. अब इस जानकारी को वीडियो के ब्यौरे में चिपकाएं.

अगर आपको YouTube ऑडियो लाइब्रेरी के स्टैंडर्ड लाइसेंस वाला संगीत ढूंढना है, तो फ़िल्टर बार  > क्रेडिट देना ज़रूरी नहीं पर क्लिक करें. ऐसे संगीत के लिए, क्रेडिट देने की ज़रूरत नहीं होती.

ध्यान दें: अगर वीडियो में YouTube ऑडियो लाइब्रेरी के किसी संगीत का इस्तेमाल हुआ है, तो वीडियो के वॉच पेज पर, “इस वीडियो में मौजूद संगीत” सेक्शन दिखेगा. अगर आपके वीडियो में क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस वाले संगीत का इस्तेमाल हुआ है, तो आपको अपने वीडियो के ब्यौरे में कलाकार को क्रेडिट देना होगा.

वीडियो से कमाई करना

अगर आप YouTube Partner Program का हिस्सा हैं, तो ऑडियो लाइब्रेरी में मौजूद संगीत और साउंड इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करके, वीडियो से कमाई की जा सकती है.

ऑडियो लाइब्रेरी से डाउनलोड किए गए संगीत और साउंड इफ़ेक्ट पर, कॉपीराइट की पाबंदियां लागू नहीं होतीं. इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास इनका कॉपीराइट अधिकार है वे आपके वीडियो पर Content ID सिस्टम से दावा नहीं कर पाएंगे.

ध्यान रखें:

  • सिर्फ़ ऑडियो लाइब्रेरी के संगीत और साउंड इफ़ेक्ट पर, कॉपीराइट की पाबंदियां लागू नहीं होतीं.
  • YouTube चैनलों या दूसरी संगीत लाइब्रेरी का “रॉयल्टी-फ़्री कॉन्टेंट”, जैसे कि संगीत और साउंड इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करने पर आने वाली समस्याओं के लिए, YouTube ज़िम्मेदार नहीं है.
  • YouTube किसी भी मुद्दे पर कानूनी सलाह नहीं दे सकता. इनमें ऐसे संगीत से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं जो हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद नहीं हैं.
  • अगर आपको संगीत के इस्तेमाल से जुड़ी और जानकारी चाहिए, तो किसी काबिल वकील से सलाह लें.

 किस तरह के वीडियो से कमाई की जा सकती है, इस बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11787480388335912353
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false