YouTube ऑपरेशंस गाइड

जानें, किस दावे पर कौनसी नीति लागू होती है

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
जब किसी वीडियो पर दावा किया जाता है, तो YouTube उस वीडियो पर एक नीति लागू करता है. YouTube, वीडियो पर कौनसी नीति लागू करेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि:
  • दावा कैसे किया गया है (आपने किया है या Content ID के ज़रिए हुआ है)
  • किसी दूसरे पार्टनर ने उसी वीडियो पर दावा किया है या नहीं

आपके किए गए दावे पर लागू होने वाली नीति

अगर आपने अपने मालिकाना हक वाले चैनल पर अपलोड किए गए किसी वीडियो पर दावा किया, तो उस पर वह नीति लागू होगी जिसे आपने अपलोड किए गए वीडियो के लिए डिफ़ॉल्ट नीति के तौर पर सेट किया है. डिफ़ॉल्ट नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

'जानकारी डालकर की जाने वाली खोज' टूल के ज़रिए किसी वीडियो पर दावा करते समय, आपको मैन्युअल रूप से यह चुनना होता है कि दावे के साथ कौनसी नीति लागू करनी है.

Content ID से दावा होने पर लागू होने वाली नीति

अगर Content ID के ज़रिए किसी व्यक्ति के वीडियो पर दावा किया जाता है, तो दावा करने वाली ऐसेट के लिए पहचान फ़ाइल के तौर पर सेट की गई, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति अपने-आप लागू होती है.

अगर ऐसेट में मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति मौजूद नहीं है, तो उसकी जगह डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट की गई मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति लागू होती है.

Studio कॉन्टेंट मैनेजर के दावा किए गए वीडियाे  पेज पर जाकर, उस वीडियो पर लागू की गई नीति को बदला जा सकता है जिस पर दावा किया गया है. दावे से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा करते समय भी समस्याएं  पेज पर जाकर, इस नीति को बदला जा सकता है.

एक से ज़्यादा पार्टनर के दावा करने पर लागू होने वाली नीति

अगर दावे एक ही वीडियो पर किए गए हैं

किसी वीडियो पर, एक ही देश/इलाके में एक से ज़्यादा पार्टनर मान्य दावा कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक पार्टनर वीडियो के विज़ुअल हिस्से पर दावा कर सकता है और दूसरा पार्टनर ऑडियो हिस्से पर.

जब किसी वीडियो पर एक से ज़्यादा पार्टनर मान्य दावे करते हैं, तो वीडियो पर कई मान्य नीतियों को लागू करने का दावा किया जाता है. हालांकि, इस मामले में वह नीति ही लागू होगी जिससे वीडियो पर सबसे ज़्यादा पाबंदी लगाई जा सके.

सबसे कम पाबंदी वाली कार्रवाई   सबसे ज़्यादा पाबंदी वाली कार्रवाई
कोई नीति नहीं कमाई करें ट्रैक करें ब्लॉक करें वीडियो हटाएं
 
उदाहरण के लिए, अगर एक नीति में वीडियो से कमाई करने और दूसरी नीति में वीडियो को ब्लॉक करने के बारे में बताया गया है, तो उस वीडियो को ब्लॉक कर दिया जाता है.

ध्यान दें: अगर वीडियो पर दावा करने वाली किसी ऐसेट के मालिकाना हक की जानकारी मौजूद नहीं है, तो नीति से जुड़ी डिफ़ॉल्ट कार्रवाई यह होगी: ट्रैक करें (मालिकाना हक की जानकारी मौजूद नहीं है).

  • उदाहरण: अगर ऐसेट में कनाडा के लिए मालिकाना हक का डेटा नहीं है, तो YouTube, कनाडा में उन वीडियो पर ट्रैक करें (मालिकाना हक वाली जानकारी मौजूद नहीं है) नीति लागू करता है जिन पर ऐसेट के ख़िलाफ़ दावा किया गया है.
  • वीडियो पर सबसे कड़ी पाबंदी वाली नीति लागू होने की वजह से, वीडियो पर किए गए दूसरे दावों के लिए 'कमाई करें' नीति के बजाय 'ट्रैक करें' नीति को ज़्यादा अहमियत दी जाती है.

एक जैसी ऐसेट होने पर

अगर किसी एक ऐसेट का मालिकाना हक अलग-अलग देशों/इलाकों में अलग-अलग पार्टनर के पास है, तो वीडियो पर उस पार्टनर की नीति लागू होगी जो दावे वाले देश/इलाके में ऐसेट का मालिक है.

अगर किसी एक ऐसेट के लिए, एक ही देश/इलाके में अलग-अलग पार्टनरों के पास अधिकार हैं, तो वीडियो पर उस पार्टनर की नीति लागू होगी जिससे उस पर सबसे ज़्यादा पाबंदी लगाई जा सके. अगर दोनों पार्टनर की नीति एक जैसी है, तो लागू होने वाली नीति इस बात पर निर्भर करती है कि वह संगीत वाली ऐसेट है या बिना संगीत वाली:

उदाहरण

यहां दी गई टेबल में, उदाहरण देकर बताया गया है कि लोगों के अपलोड किए गए उन वीडियो पर नीतियां कैसे लागू की जाती हैं जो अलग-अलग मालिकाना हक वाली किसी ऐसेट से मेल खाते हैं.

अलग-अलग देशों/इलाकों में मालिकाना हक और अलग-अलग नीतियां:

  पार्टनर A पार्टनर B
इन देशों/इलाकों में मालिकाना हक है: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको यूनाइटेड किंगडम
मिलते-जुलते वीडियो के लिए यह नीति सेट की गई है: वीडियो को ब्लॉक करें वीडियो से कमाई करें
कौनसी नीति लागू होगी:
  • पार्टनर A की नीति के मुताबिक, उपयोगकर्ता के अपलोड किए गए उन वीडियो को संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, और मेक्सिको में ब्लॉक कर दिया जाता है जो इस ऐसेट से मिलते-जुलते होते हैं.
  • पार्टनर B की नीति के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम (यूके) में इस ऐसेट से मिलते-जुलते वीडियो, विज्ञापनों के साथ दिखाए जाएंगे.
  • पार्टनर B को, वीडियो पर यूके में मिलने वाले व्यू से रेवेन्यू मिलेगा.
  • दूसरे देशों/इलाकों के लिए, वीडियो पर कोई नीति लागू नहीं होती.

अलग-अलग देशों/इलाकों में मालिकाना हक और एक ही नीति:

  पार्टनर A पार्टनर B
इन देशों/इलाकों में मालिकाना हक है: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको यूनाइटेड किंगडम
मिलते-जुलते वीडियो के लिए यह नीति सेट की गई है: संयुक्त राज्य अमेरिका में वीडियो को ब्लॉक करें; कनाडा और मेक्सिको में वीडियो से कमाई करें वीडियो से कमाई करें
कौनसी नीति लागू होगी:
  • पार्टनर A की नीति के मुताबिक, उपयोगकर्ता के अपलोड किए गए उन वीडियो को संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्लॉक कर दिया जाता है जो इस ऐसेट से मिलते-जुलते होते हैं. वहीं, ऐसे वीडियो को कनाडा और मेक्सिको में विज्ञापनों के साथ दिखाया जाता है. पार्टनर A को, कनाडा और मेक्सिको में मिलने वाले व्यू से रेवेन्यू मिलेगा.
  • पार्टनर B की नीति के मुताबिक, उपयोगकर्ता के अपलोड किए गए उन वीडियो को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में विज्ञापनों के साथ दिखाया जाता है जो इस ऐसेट से मिलते-जुलते होते हैं. पार्टनर B को, वीडियो पर यूके में मिलने वाले व्यू से रेवेन्यू मिलेगा.
  • दूसरे देशों/इलाकों के लिए, वीडियो पर कोई नीति लागू नहीं होती.

एक ही देश/इलाके में मालिकाना हक और अलग-अलग नीतियां:

  पार्टनर A पार्टनर B
इन देशों/इलाकों में मालिकाना हक है: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको संयुक्त राज्य अमेरिका
मिलते-जुलते वीडियो के लिए यह नीति सेट की गई है: संयुक्त राज्य अमेरिका में वीडियो को ब्लॉक करें; कनाडा और मेक्सिको में वीडियो से कमाई करें वीडियो को ट्रैक करें
कौनसी नीति लागू होगी:
  • पार्टनर A की नीति लागू होगी, क्योंकि उसकी वजह से ज़्यादा पाबंदी वाली कार्रवाई (ब्लॉक) की जाएगी. उपयोगकर्ता के अपलोड किए गए उन वीडियो को संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्लॉक कर दिया जाता है जो इस ऐसेट से मिलते-जुलते होते हैं.
  • दूसरे देशों/इलाकों के लिए, वीडियो पर कोई नीति लागू नहीं होती.

एक ही देश/इलाके में मालिकाना हक और एक ही नीति:

  पार्टनर A पार्टनर B
इन देशों/इलाकों में मालिकाना हक है: संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त राज्य अमेरिका
मिलते-जुलते वीडियो के लिए यह नीति सेट की गई है: वीडियो से कमाई करें वीडियो से कमाई करें
कौनसी नीति लागू होगी:
  • संगीत वाली ऐसेट के लिए: रेवेन्यू को अलग से रखा जाता है और विवाद का हल हो जाने के बाद, सही पक्ष को पेमेंट कर दिया जाता है.
  • बिना संगीत वाली ऐसेट के लिए: दोनों पार्टनरों पर ट्रैक करने की नीति लागू होती है. जब तक मालिकाना हक से जुड़ा विवाद हल नहीं हो जाता, तब तक कमाई करने की नीति लागू नहीं की जा सकती.
  • दूसरे देशों/इलाकों के लिए, वीडियो पर कोई नीति लागू नहीं होती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6131864353781059191
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false