लाइव स्ट्रीम से जुड़ी कॉपीराइट की समस्याएं

सभी लाइव स्ट्रीम की जांच करके यह देखा जाता है कि वे किसी तीसरे पक्ष के वीडियो से तो मेल नहीं खातीं. इसमें कॉपीराइट वाले दूसरे लाइव ब्रॉडकास्ट भी शामिल हैं.

तीसरे पक्ष के वीडियो की पहचान होने पर, आपकी लाइव स्ट्रीम की जगह एक प्लेसहोल्डर इमेज दिख सकती है. आपको चेतावनी दी जाएगी कि आप तीसरे पक्ष के वीडियो की स्ट्रीमिंग रोक दें. अगर आप इस चेतावनी के बाद तीसरे पक्ष का वीडियो हटा देते हैं, तो आपकी लाइव स्ट्रीम को जारी रहने दिया जाएगा.

अगर आप स्ट्रीम से तीसरे पक्ष के वीडियो को नहीं हटाते हैं, तो आपकी लाइव स्ट्रीम पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी जाएगी या उसे बंद कर दिया जाएगा. कॉपीराइट या कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर भी, आपकी लाइव स्ट्रीम को बंद किया जा सकता है.

लाइव स्ट्रीमिंग का ऐक्सेस वापस पाना

अगर आपकी लाइव स्ट्रीम रुक जाती है, तो YouTube Studio के डैशबोर्ड पर उल्लंघन की शिकायतें देखें. अगर आप इन शिकायतों को ठीक कर लेते हैं, तो आपको लाइव स्ट्रीमिंग का ऐक्सेस वापस मिल सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग पर लगी पाबंदियां हटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

लाइसेंस होने पर तीसरे पक्ष के वीडियो को लाइव स्ट्रीम करने का तरीका

अगर आपके पास तीसरे पक्ष के किसी वीडियो को अपनी लाइव स्ट्रीम में इस्तेमाल करने का लाइसेंस है, तो वीडियो के मालिक से कहें कि वह Content ID का इस्तेमाल करके आपका चैनल, जिन लोगों या संगठनों को अनुमति मिली है उनकी सूची में जोड़े.

अगर आपका चैनल 'जिन लोगों या संगठनों को अनुमति मिली है उनकी सूची' में शामिल नहीं है, तो तीसरे पक्ष के वीडियो का लाइसेंस होने पर भी आपकी लाइव स्ट्रीम को रोका जा सकता है. लाइव स्ट्रीम को तब भी रोका जा सकता है, जब आप वीडियो को सिर्फ़ उन देशों/इलाकों में स्ट्रीम कर रहे हों जिनके लिए आपके पास सभी ज़रूरी अधिकार हों.

संग्रहित लाइव स्ट्रीम पर Content ID के दावे

Content ID के दावे आपकी लाइव स्ट्रीम पूरी होने के बाद, तब किए जाते हैं, जब आपने वीडियो को संग्रह करने का फ़ैसला किया हो. Content ID के दावों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7357082533252939788
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false