YouTube पर एचडी या 4K फ़िल्में और टीवी शो देखना

YouTube पर उपलब्ध सभी फ़िल्में और टीवी शो, स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन में होते हैं. हालांकि, कुछ वीडियो हाई डेफ़िनिशन (एचडी) या 4K अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन (यूएचडी) में भी उपलब्ध होते हैं. Studio के लाइसेंस देने के हमारे कानूनी समझौतों से यह पता चलता है कि किसी डिवाइस पर एचडी या यूएचडी वीडियो चलेगा या नहीं. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आप अपने पसंदीदा डिवाइस पर, ज़्यादा से ज़्यादा एचडी और यूएचडी वीडियो देख पाएं.

ध्यान दें:
  • कभी-कभी, किसी वीडियो के एचडी/यूएचडी वर्शन को ऐसे डिवाइस या ब्राउज़र पर चलाने के लिए किराये पर लिया या खरीदा जा सकता है जिस पर एचडी/यूएचडी वीडियो नहीं चलते. ऐसे में, उस डिवाइस पर वीडियो को कम क्वालिटी में चलाया जा सकता है या फिर, एचडी/यूएचडी वर्शन की सुविधा देने वाले किसी अन्य डिवाइस पर एचडी/यूएचडी में चलाया जा सकता है.

एचडी का क्या मतलब होता है?

एसडी या स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन से बेहतर क्वालिटी वाले वीडियो को एचडी या हाई डेफ़िनिशन वीडियो कहते हैं. एचडी में पिक्चर की क्वालिटी, एसडी से बेहतर होती है. YouTube पर, एचडी का मतलब है कि वीडियो में वर्टिकल रिज़ॉल्यूशन 720–1080 लाइनों का है. इस रिज़ॉल्यूशन को YouTube प्लेयर की क्वालिटी सेटिंग में, 720 पिक्सल या 1080 पिक्सल के रूप में दिखाया जाता है. इसके मुकाबले एसडी वीडियो का रिज़ॉल्यूशन, 360 पिक्सल या 480 पिक्सल दिखाया जाता है.

यूएचडी का क्या मतलब होता है?

4K यूएचडी या अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन का मतलब है कि वीडियो की क्वालिटी एचडी से बेहतर है. यूएचडी में पिक्चर की क्वालिटी, एचडी से बेहतर होती है. YouTube पर, यूएचडी का मतलब है कि वीडियो में वर्टिकल रिज़ॉल्यूशन 2160–3840 लाइनों का है. इसके मुकाबले एचडी में 720 पिक्सल या 1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन होता है. वीडियो क्वालिटी की जानकारी, YouTube वीडियो प्लेयर पर दिखती है.

YouTube पर एचडी वीडियो देखना

अगर कोई वीडियो एचडी में उपलब्ध है, तो सेटिंग में जाकर वीडियो की क्वालिटी बदली जा सकती है. अगर कोई वीडियो एचडी में उपलब्ध नहीं है, तो वीडियो एसडी में चलेगा.

एचडी में उपलब्ध वीडियो, इन डिवाइसों पर YouTube के सबसे नए वर्शन पर देखे जा सकते हैं:

  • iPhone और iPad
  • ऐसे ज़्यादातर Android डिवाइस जिन पर एचडी वीडियो देखे जा सकते हैं
  • साल 2013 के चुनिंदा और उसके बाद के नए स्मार्ट टीवी मॉडल
  • Android TV/Google TV
  • Chromecast
  • Apple TV
  • Xbox One और उसके बाद के वर्शन
  • PlayStation 3 और उसके बाद के वर्शन
  • Roku

YouTube पर 4K यूएचडी वीडियो देखना

चुनिंदा स्मार्ट टीवी और Android TV पर, YouTube ऐप्लिकेशन या Chromecast Ultra का इस्तेमाल करके, खरीदे गए 4K यूएचडी वीडियो देखे जा सकते हैं.

एचडी या एसडी वीडियो के मुकाबले, यूएचडी वीडियो चलाने के लिए हाई स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यूएचडी वीडियो चलाने के लिए YouTube को काफ़ी ज़्यादा डेटा खर्च करना पड़ता है. यूएचडी वीडियो स्ट्रीम करने के लिए, कम से कम 15 मेगाबिट प्रति सेकंड की डाउनलोड स्पीड बनी रहनी चाहिए. अगर डाउनलोड स्पीड कम है, तो हो सकता है कि आपकी फ़िल्म, एचडी या एसडी क्वालिटी में ही चले.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14350266527839134165
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false