अपने डिवाइस लिंक करके, स्मार्ट टीवी पर YouTube देखना

स्मार्ट टीवी पर YouTube देखने से, आपको बड़ी स्क्रीन पर बेहतर क्वालिटी के वीडियो और ऑडियो का आनंद मिल सकता है. 

अपने टीवी पर YouTube में साइन इन करने का तरीका

इस लेख में, आपके डिवाइसों को स्मार्ट टीवी से लिंक करने के तरीके बताए गए हैं:

  • कास्ट करना: फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर से YouTube वीडियो को अपने टीवी पर कास्ट करके, बड़ी स्क्रीन पर देखा जा सकता है.
  • दूसरे डिवाइस से जोड़ना: अपने टीवी पर YouTube देखते समय उसे अपने फ़ोन से जोड़ें, ताकि आप फ़ोन से वीडियो को कंट्रोल कर सकें.
  • टीवी कोड का इस्तेमाल करना: अगर आपका फ़ोन और टीवी अलग-अलग वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हैं, तो टीवी कोड का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को टीवी से लिंक करें. इसके बाद, वीडियो को टीवी पर कास्ट किया जा सकता है. 

अगर कनेक्ट करने के लिए, किसी टीवी कोड या कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो पक्का करें कि आपने फ़ोन या टैबलेट पर YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो.

ध्यान दें:

अपने स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube को कास्ट करना

कास्ट करें  सुविधा का इस्तेमाल करके फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर की मदद से टीवी पर YouTube देखने के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. किसी मोबाइल डिवाइस या टैबलेट से कास्ट करने के लिए, उसमें YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. किसी मोबाइल ब्राउज़र में youtube.com पर जाकर कास्ट नहीं किया जा सकता.

 

अपने स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube कैसे कास्ट करें

कास्टिंग शुरू करना

स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए:

  1. देख लें कि कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस, दोनों एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हों.
  2. स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. youtube.com पर जाने के लिए अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर जाएं. 
  4. वह वीडियो चलाएं जिसे आपको देखना है. इसके बाद, वीडियो प्लेयर में कास्ट करें  पर क्लिक करें.
  5. उस डिवाइस को चुनें जिस पर वीडियो कास्ट करना है. इसके बाद, कनेक्ट होने का इंतज़ार करें. कनेक्ट होने के बाद, टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर वीडियो चलने लगेगा.

कास्टिंग रोकना

स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस से डिसकनेक्ट करने के लिए

  1. कास्ट करें पर क्लिक करें.

  2. डिसकनेक्ट करने के लिए, कास्टिंग रोकें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ब्राउज़र से कास्ट करने पर, कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं. बेहतर सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन से कास्ट करें.

YouTube को अपने फ़ोन या टैबलेट से जोड़ना

किसी दूसरे डिवाइस से जोड़ने की सुविधा इस्तेमाल करके, स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर मौजूद YouTube को अपने फ़ोन या टैबलेट से लिंक किया जा सकता है. टीवी को किसी डिवाइस से जोड़ने के लिए, आपको एक ही Google खाते से अपने टीवी और फ़ोन या टैबलेट पर साइन इन करना होगा.

YouTube पर वीडियो देखते समय, अपने फ़ोन और टीवी को एक-दूसरे से जोड़ने का तरीका

टीवी को दूसरे डिवाइस से जोड़ना

किसी मोबाइल डिवाइस को अपने स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस से जोड़ने के लिए:

  1. स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस को चालू करें.
  2. अपने मोबाइल डिवाइस या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
    • ज़रूरी जानकारी: पक्का करें कि आपने एक ही Google खाते से मोबाइल डिवाइस और टीवी में साइन इन किया हो.
  3. जब आपसे कहा जाए, तब अपने मोबाइल डिवाइस को टीवी से जोड़ने के लिए कनेक्ट करें पर टैप करें.
    • अगर आपको पॉप-अप नहीं दिख रहा है या आपने उसे गलती से खारिज कर दिया है, तो कास्ट करने की सुविधा या टीवी कोड की मदद से कनेक्ट करें.
  4. इसके बाद, आपके फ़ोन या टैबलेट पर YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो प्लेयर खुलेगा. इससे पता चलता है कि आपका फ़ोन या टैबलेट, अब टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस से कनेक्ट हो गया है.

जुड़ा हुआ डिवाइस हटाना

स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस से जुड़े हुए मोबाइल डिवाइस को हटाने के लिए:

  1. कास्ट करें  पर टैप करें.
  2. इसके बाद, डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.

टीवी कोड का इस्तेमाल करके, YouTube को अपने टीवी से कनेक्ट करना

अगर आपने टीवी कोड का इस्तेमाल करके, अपने फ़ोन या टैबलेट को स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस से लिंक किया है, तो वाई-फ़ाई से कनेक्ट किए बिना भी टीवी पर YouTube देखा जा सकता है. इसके बाद, फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल करके, टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर वीडियो चलाएं.

टीवी कोड का इस्तेमाल, कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए नहीं किया जा सकता. टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए, कास्ट करने की सुविधा का इस्तेमाल करें.

टीवी को YouTube से कनेक्ट करने के लिए, कोड का इस्तेमाल कैसे करें

टीवी कोड की मदद से डिवाइसों को लिंक करना

  1. स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सेटिंग पर जाएं.
  3. स्क्रोल करके, टीवी कोड की मदद से लिंक करें पर जाएं. आपके टीवी पर नीले रंग का कोड दिखेगा. इस कोड में सिर्फ़ नंबर होंगे.
  4. फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  5. कास्ट करें पर टैप करें.
  6. टीवी कोड की मदद से लिंक करें पर टैप करें.
टीवी पर दिखने वाला नीले रंग का टीवी कोड डालें. इसके बाद, लिंक करें पर टैप करें.

डिवाइसों को डिसकनेक्ट करके फिर से कनेक्ट करना

डिवाइसों को टीवी कोड की मदद से लिंक करने के बाद, अपने डिवाइस से टीवी पर वीडियो चलाने के लिए, डिवाइसों को डिसकनेक्ट करके फिर से कनेक्ट किया जा सकता है.

टीवी से लिंक किए गए डिवाइस को डिसकनेक्ट करना

  1. कास्ट करें पर टैप करें.
  2. डिसकनेक्ट करें पर टैप करें.

टीवी से लिंक किए गए डिवाइस को फिर कनेक्ट करना

  1. स्मार्ट टीवी पर YouTube चलाएं.
  2. फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  4. सेटिंग पर टैप करें.
  5. सामान्य पर टैप करें.
  6. टीवी पर देखें पर टैप करें.
  7. पहले से लिंक किया हुआ टीवी ढूंढें और लिंक करें पर क्लिक करें.

टीवी कोड की मदद से लिंक किए गए डिवाइसों को अनलिंक करना

अगर अब आपको स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस के साथ, फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है, तो इन्हें अनलिंक किया जा सकता है. डिवाइस को हटाने के बाद, अगर आपको उसे फिर से लिंक करना है, तो एक नए कोड का इस्तेमाल करना होगा.

लिंक किए गए डिवाइस हटाए जा सकते हैं. इसके लिए, इनका इस्तेमाल करें:

  • स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस
  • फ़ोन या टैबलेट

डिवाइसों को एक-एक करके अनलिंक नहीं किया जा सकता. एक डिवाइस को अनलिंक करने पर, लिंक किए गए सभी डिवाइस हट जाएंगे.

स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर, डिवाइस अनलिंक करना

  1. स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सेटिंग पर जाएं.
  3. लिंक किए गए डिवाइस चुनें.
  4. सभी डिवाइसों को एक साथ अनलिंक करने के लिए, लिंक किए गए सभी डिवाइस अनलिंक करें को चुनें.

फ़ोन या टैबलेट पर, डिवाइस अनलिंक करना

  1. फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. सामान्य पर टैप करें.
  5. टीवी पर देखें पर टैप करें.
  6. डिवाइसों को मिटाएं पर टैप करें.
  7. लिंक किए गए स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस को हटाने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.

 स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube ब्राउज़ करना

YouTube ऐप्लिकेशन को रिमोट के तौर पर इस्तेमाल करना

  1. कास्ट करें पर टैप करें.
  2. रिमोट पर टैप करें.
  3. कास्ट के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए रिमोट का इस्तेमाल करें.

स्मार्ट टीवी के रिमोट का इस्तेमाल करना

  • कास्ट के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, अपने टीवी के रिमोट का इस्तेमाल करके देखें. ज़्यादातर टीवी रिमोट पर यह सुविधा काम करती है. इसके लिए, अलग से कोई सेटअप नहीं करना पड़ता.
  • अगर आपका रिमोट काम नहीं करता है, तो स्मार्ट टीवी के साथ दिए गए मैन्युअल के निर्देश देखें और जानें कि इस पर सीईसी (कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल) काम करता है या नहीं. अगर सीईसी काम करता है, तो इसे चालू करने के लिए मैन्युअल के निर्देशों का पालन करें. साथ ही, कास्ट के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, रिमोट का इस्तेमाल करके देखें.

कास्ट को मैनेज करने के लिए, वॉइस कंट्रोल की सुविधा का इस्तेमाल करना

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में कोई वीडियो चलाएं.
  2. कास्ट करें पर टैप करें.
  3. माइक्रोफ़ोन  पर टैप करें.
  4. डिवाइस के माइक्रोफ़ोन पर बोलकर, कास्ट करने की सुविधा को बेहतर बनाएं.

आवाज़ से कंट्रोल करने की सुविधा, सभी डिवाइसों पर उपलब्ध नहीं है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15802562292552423628
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false