वीडियो को फ़ुल स्क्रीन मोड में देखें और उनकी क्वालिटी बदलें. साथ ही, सबटाइटल चालू या बंद करें. इसके अलावा, YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन पर ब्राउज़ करते हुए, वीडियो देखने का तरीका जानें.
मोबाइल ऐप्लिकेशन
आप वीडियो प्लेयर में वीडियो देखने के विकल्प बदल सकते हैं.
फ़ुल स्क्रीन
फ़ुल स्क्रीन मोड में देखने के लिए:
- डिवाइस को घुमाकर लैंडस्केप मोड में लाएं.
- दूसरा तरीका: वीडियो पर टैप करें
फ़ुल स्क्रीन
पर टैप करें.
फ़ुल स्क्रीन से बाहर निकलने के लिए:
- वीडियो पर टैप करें
फ़ुल स्क्रीन से बाहर निकलें
पर टैप करें.
वीडियो की क्वालिटी बदलना
- वीडियो प्लेयर में, ज़्यादा
पर टैप करें.
- क्वालिटी
पर टैप करें.
- उस क्वालिटी पर टैप करें जिसमें आप वीडियो देखना चाहते हैं.
कैप्शन चालू या बंद करना
- वीडियो प्लेयर की स्क्रीन पर, ज़्यादा
पर टैप करें.
- चालू करने के लिए, कैप्शन
पर टैप करें.
- बंद करने के लिए, कैप्शन
पर फिर से टैप करें.
अगर नहीं दिखता:
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो
पर टैप करें
सेटिंग
पर टैप करें.
- कैप्शन पर टैप करें.
- कैप्शन चालू या बंद करें.
ज़ूम करना
जिन डिवाइसों में लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 16:9 से ज़्यादा होता है, उन पर फ़ुल स्क्रीन वीडियो देखने के लिए, आप वीडियो ज़ूम कर सकते हैं.
- ज़ूम करने के लिए वीडियो चुनें.
- वीडियो की स्क्रीन पर, दो उंगलियों से बाहर की ओर पिंच करें.
ध्यान दें: ऐसे डिवाइस जिनकी चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात 16:9 से ज़्यादा होता है उनकी चौड़ाई सामान्य फ़ोन के मुकाबले ज़्यादा होती है. 16:9 के अनुपात को आम तौर पर वाइडस्क्रीन के नाम से जाना जाता है. इस अनुपात का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल, मोबाइल डिवाइस, टीवी, और कंप्यूटर मॉनीटर के लिए होता है. साथ ही, यह एचडीटीवी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक फ़ॉर्मैट भी है.
तेज़ी से आगे या पीछे जाना
- पीछे जाने के लिए, वीडियो की स्क्रीन पर बाईं ओर दो बार टैप करें.
- तेज़ी से आगे जाने के लिए, स्क्रीन पर दाईं ओर दो बार टैप करें.
ब्राउज़ करते हुए वीडियो देखना
प्लेयर छोटा करने की सुविधा से आप वीडियो को रोके या बंद किए बिना, YouTube को ब्राउज़ कर सकते हैं. आप वीडियो को छोटा करने के बाद भी उसे रोक या चला सकते हैं.
- प्लेयर छोटा करना: चल रहे वीडियो पर नीचे की ओर स्वाइप करें.
- प्लेयर बड़ा करना: छोटे किए गए वीडियो पर ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- प्लेयर बंद करना: अगर आप छोटे किए गए वीडियो को बंद करना चाहते हैं, तो उसे नीचे की ओर स्वाइप करें या बंद करें
पर टैप करें.
मोबाइल वेब
वीडियो की क्वालिटी बदलने के लिए:
- सेटिंग पर टैप करें.
- "क्वालिटी" में, डाउन ऐरो पर टैप करें और वीडियो की क्वालिटी चुनें.