कैश और कुकी हटाना

जब आप Chrome जैसे किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो वह अपने कैश और कुकी में वेबसाइटों की कुछ जानकारी सेव कर लेता है. उन्हें हटा देने से कुछ समस्याएं ठीक हो जाती हैं, जैसे कि साइट पर लोड होने या फ़ॉर्मेट से जुड़ी समस्याएं.

Chrome ऐप्लिकेशन में

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा और देखें इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
    • ब्राउज़िंग इतिहास (इसमें, खुले हुए टैब भी शामिल हैं) मिटाने के लिए, कोई अवधि चुनें. इसके बाद, डेटा मिटाएं पर टैप करें.डिफ़ॉल्ट अवधि 15 मिनट होती है.
    • अगर आपको किसी खास तरह का डेटा मिटाना है, तो ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. आपको जिस तरह के ब्राउज़िंग डेटा को मिटाना है उसे चुनें. इसके बाद, डेटा मिटाएं पर टैप करें.

Chrome में कुकी की अन्य सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

अन्य ब्राउज़र ऐप्लिकेशन में

अगर आप Firefox या किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो निर्देशों के लिए उसकी सहायता साइट देखें.

इस जानकारी को साफ़ करने के बाद क्या होता है

कैश और कुकी को साफ़ करने के बाद:

  • साइटों पर कुछ सेटिंग मिटा दी जाती हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने साइन इन किया हुआ था, तो आपको फिर से साइन इन करना होगा.
  • कुछ साइटें धीमी लग सकती हैं, क्योंकि इमेज जैसा कॉन्टेंट फिर से लोड करना पड़ता है.
  • Chrome में साइन इन किया होने पर, google.com और youtube.com जैसी Google की वेबसाइटों पर साइन इन भी रहा जा सकता है.

कैश और कुकी कैसे काम करती हैं

  • कुकी उन वेबसाइटों के ज़रिए बनी फ़ाइलें होती हैं, जिन पर आप जाते हैं. वे ब्राउज़िंग डेटा सेव करके आपके ऑनलाइन अनुभव को और आसान बना देती हैं.
  • कैश, पेज के इमेज जैसे कुछ हिस्सों को याद रखता है, ताकि अगली बार जब आप उन पेज पर जाएं, तो वे ज़्यादा तेज़ी से खुलें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2891949746563567058
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false