अपनी खरीदारी इतिहास देखना या उसमें बदलाव करना

अपनी खरीदारी देखना और उसमें बदलाव करना

YouTube पर की गई आपकी खरीदारी, जैसे कि खरीदे गए वीडियो और सदस्यता वाली सेवाओं की मदद से, आपको Google की सभी सेवाओं पर आपकी पसंद के हिसाब से अनुभव मिल पाते हैं. उदाहरण के लिए, इससे आपकी पसंद के नए वीडियो और चैनल खोजे जा सकते हैं.

आप इस डेटा का कुछ हिस्सा या पूरा डेटा मिटा सकते हैं. हालांकि, इस डेटा को मिटाने पर, हो सकता है कि इसका इस्तेमाल आपकी पसंद के हिसाब से अनुभव देने के लिए कम किया जाए या न किया जाए, लेकिन फिर भी यह आपके Google खाते में मौजूद रहेगा. अपनी लाइब्रेरी में जाकर, YouTube पर की गई खरीदारी की जानकारी को कभी भी देखा जा सकता है.

खरीदारियां छिपाना

फ़िलहाल, आपकी खरीदारी के इतिहास से खरीदारियों को छिपाना मुमकिन नहीं है.

YouTube के शुल्क की समस्या हल करना

YouTube के बिल की समस्या हल करने या इसके बारे में जानने के लिए, इस बटन पर क्लिक करें.

YouTube के शुल्क की समस्या हल करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4608366371841741448
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59