अपनी खरीदारी देखना और उसमें बदलाव करना
YouTube पर की गई आपकी खरीदारी, जैसे कि खरीदे गए वीडियो और सदस्यता वाली सेवाओं की मदद से, आपको Google की सभी सेवाओं पर आपकी पसंद के हिसाब से अनुभव मिल पाते हैं. उदाहरण के लिए, इससे आपकी पसंद के नए वीडियो और चैनल खोजे जा सकते हैं.
आप इस डेटा का कुछ हिस्सा या पूरा डेटा मिटा सकते हैं. इस डेटा को मिटाने पर, हो सकता है कि इसका इस्तेमाल आपकी पसंद के हिसाब से अनुभव देने के लिए कम किया जाए या न किया जाए, लेकिन फिर भी यह आपके Google खाते में मौजूद रहेगा. अपनी लाइब्रेरी में जाकर, YouTube पर की गई खरीदारी की जानकारी को कभी भी देखा जा सकता है.
खरीदारियां छिपाना
फ़िलहाल, आपकी खरीदारी के इतिहास से खरीदारी को छिपाना मुमकिन नहीं है.
YouTube पर लिए गए किसी शुल्क से जुड़ी समस्या को हल करना
YouTube पर लिए गए किसी शुल्क से जुड़ी समस्या को हल करने या इसके बारे में जानने के लिए, इस बटन पर क्लिक करें.