अपनी खरीदारी इतिहास देखना या उसमें बदलाव करना

अपनी खरीदारी देखना और उसमें बदलाव करना

YouTube पर की गई आपकी खरीदारी, जैसे कि खरीदे गए वीडियो और सदस्यता वाली सेवाओं की मदद से, आपको Google की सभी सेवाओं पर आपकी पसंद के हिसाब से अनुभव मिल पाते हैं. उदाहरण के लिए, इससे आपकी पसंद के नए वीडियो और चैनल खोजे जा सकते हैं.

आप इस डेटा का कुछ हिस्सा या पूरा डेटा मिटा सकते हैं. इस डेटा को मिटाने पर, हो सकता है कि इसका इस्तेमाल आपकी पसंद के हिसाब से अनुभव देने के लिए कम किया जाए या न किया जाए, लेकिन फिर भी यह आपके Google खाते में मौजूद रहेगा. अपनी लाइब्रेरी में जाकर, YouTube पर की गई खरीदारी की जानकारी को कभी भी देखा जा सकता है.

खरीदारियां छिपाना

फ़िलहाल, आपकी खरीदारी के इतिहास से खरीदारी को छिपाना मुमकिन नहीं है.

YouTube पर लिए गए किसी शुल्क से जुड़ी समस्या को हल करना

YouTube पर लिए गए किसी शुल्क से जुड़ी समस्या को हल करने या इसके बारे में जानने के लिए, इस बटन पर क्लिक करें.

YouTube पर लिए गए शुल्क से जुड़ी समस्या हल करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2837435511551428178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false