प्लेलिस्ट की निजता सेटिंग बदलना

अगर आपके पास कोई प्लेलिस्ट है, तो किसी वीडियो की तरह ही प्लेलिस्ट को भी सार्वजनिक, निजी या 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किया जा सकता है.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा, 'माता-पिता की निगरानी में YouTube के इस्तेमाल' वाले मोड में उपलब्ध न हो. ज़्यादा जानें.

YouTube Studio का इस्तेमाल करके, प्लेलिस्ट की निजता सेट करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, प्लेलिस्ट  चुनें.
  3. जिस प्लेलिस्ट को अपडेट करना है उसके आगे, YouTube पर प्लेलिस्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. प्लेलिस्ट के टाइटल के नीचे मौजूद, प्लेलिस्ट की निजता वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  5. नई निजता सेटिंग चुनें.  
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

YouTube का इस्तेमाल करके, प्लेलिस्ट की निजता सेट करना

  1. अपनी सभी प्लेलिस्ट देखने के लिए, 'आप' टैब पर जाएं.
  2. उस प्लेलिस्ट को चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. प्लेलिस्ट के टाइटल के नीचे मौजूद, प्लेलिस्ट की निजता वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.

निजता सेटिंग

  • सार्वजनिक वीडियो और प्लेलिस्ट सबको दिखते हैं.
  • अगर वीडियो और प्लेलिस्ट सबके लिए मौजूद नहीं हैं, तो उन्हें वह व्यक्ति देख और शेयर कर सकता है जिसके पास वीडियो का लिंक हो.
  • YouTube के सिस्टम और मैन्युअल समीक्षक, निजी वीडियो और प्लेलिस्ट की समीक्षा कर सकते हैं. ऐसा यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं. साथ ही, यह पता लगाया जाता है कि वीडियो, कॉपीराइट और बुरे बर्ताव की रोकथाम के लिए बनी नीतियों के लिहाज़ से सही है या नहीं.
सुविधा सब के लिए उपलब्ध नहीं निजी सार्वजनिक
यूआरएल शेयर किया जा सकता है हां नहीं हां
चैनल के सेक्शन में जोड़ा जा सकता है हां नहीं हां
खोज, मिलते-जुलते वीडियो, और सुझाव में दिखता है नहीं नहीं हां
आपके चैनल पर पोस्ट किया गया है नहीं नहीं हां
सदस्य के फ़ीड में दिखता है नहीं नहीं हां

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8709566416272703493
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false