अपने YouTube चैनल और वीडियो पर संवेदनशील विज्ञापन दिखाना

आपके पास अपने चैनल से संवेदनशील विज्ञापन कैटगरी में ऑप्ट इन करने का विकल्प है. इसके बाद, आपको इन कैटगरी में विज्ञापन दिखाने की अनुमति देनी होगी, ताकि उन्हें YouTube वीडियो के आगे दिखाया जा सके. संवेदनशील कैटगरी के विज्ञापन दिखाने का विकल्प अपनी मर्ज़ी से चुना जाता है. ऐसा करके, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की मांग के हिसाब से विज्ञापन दिखाकर रेवेन्यू बढ़ाया जा सकता है.

संवेदनशील कैटगरी के विज्ञापन दिखाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने AdSense for YouTube खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. ब्लॉक करने के कंट्रोल > AdSense for YouTube पर क्लिक करें.
  4. सभी चैनल वाले पेज पर जाकर, संवेदनशील कैटगरी मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. सबसे नीचे, ऑप्ट-इन की गई कैटगरी के लिए, ब्लॉक किया गया/अनुमति दी गई स्विच का इस्तेमाल करें.

सेटिंग में किए गए बदलाव अपने-आप सेव हो जाते हैं. ये बदलाव, 24 घंटे के अंदर आपके चैनल पर दिखने लगेंगे.

संवेदनशील विज्ञापन श्रेणियों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10861493169403316049
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false