स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइसों, और गेम कंसोल पर साइन इन करने में आ रही समस्याओं को हल करना

अगर कंप्यूटर या दूसरे किसी भी डिवाइस से YouTube में साइन इन नहीं हो पा रहा है, तो इन निर्देशों का पालन करके अपना Google खाता वापस पाएं.

इस लेख में, अलग-अलग डिवाइसों से अपने YouTube चैनल पर साइन इन करने में आ रही समस्याओं को हल करने के लिए सलाह दी गई है. इन डिवाइसों में ये शामिल हैं:

  • स्मार्ट टीवी
  • स्ट्रीमिंग डिवाइस
  • मोबाइल डिवाइस
  • गेम कंसोल

शुरू करने से पहले: अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें. अक्सर इससे समस्याएं तुरंत हल हो जाती हैं.

मोबाइल डिवाइसों पर साइन इन करने में आने वाली समस्याओं को हल करना

  • Google Play पर जाकर, यह पक्का करें कि आपने YouTube ऐप्लिकेशन को नए वर्शन पर अपडेट कर लिया है.
  • अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें. अगर डिवाइस पर पहले से नया वर्शन है, तब भी ऐसा करें.
  • साइन इन करने के लिए, सिर्फ़ Google खाते का इस्तेमाल करें.
  • Android डिवाइसों के लिए दिए गए निर्देशों की मदद से, अपने मोबाइल डिवाइस से Google खाता जोड़ें.

स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइसों, और गेम कंसोल पर साइन इन करने से जुड़ी समस्याओं को हल करना

  • यह पक्का करें कि आपके पास YouTube ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन हो.
  • साइन इन करने के लिए, Google खाते का इस्तेमाल करें.
  • सेटिंग में जाकर, YouTube ऐप्लिकेशन को रीसेट करें. अगर आपने पहले किसी खाते से साइन इन किया होगा, तो आपको वहां से साइन आउट कर दिया जाएगा.
  • पक्का करें कि आपके गेम कंसोल पर, YouTube ऐप्लिकेशन काम करता हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8228925416239193814
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false