अपने SFTP ड्रॉपबॉक्स में सामग्री अपलोड करना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

अपलोड के लिए तैयार किसी बैच के लिए मेटाडेटा की पुष्टि करने के बाद, फ़ाइलें अपलोड की जा सकती हैं. कॉन्टेंट अपलोड करने के लिए, उससे जुड़ी सभी फ़ाइलें ड्रॉपबॉक्स में कॉपी की जाती हैं. इसके बाद, आपको delivery.complete नाम से एक खाली फ़ाइल बनानी होती है, जो एक सिग्नल की तरह काम करती है. इससे हमें पता चलता है कि फ़ाइलें अपलोड के लिए तैयार हैं.

अपलोड पूरा करने के लिए आपको किन फ़ाइलों की ज़रूरत है, यह इस पर निर्भर करता है कि किस तरह की ऐसेट अपलोड की जा रही है. हर अपलोड में XML या CSV फ़ॉर्मैट में मेटाडेटा फ़ाइल और ऐसी सभी नई मीडिया फ़ाइलें शामिल होनी चाहिए जिनका नाम मेटाडेटा फ़ाइल में शामिल है.

हम नई ऐसेट को एक-एक करके अपलोड करने की सलाह देते हैं. हर ऐसेट के लिए, एक अलग ड्रॉपबॉक्स फ़ोल्डर और मेटाडेटा फ़ाइल होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर किसी टीवी कार्यक्रम के तीन एपिसोड अपलोड किए जा रहे हैं, तो तीन अलग फ़ोल्डर और तीन अलग मेटाडेटा फ़ाइलें बनाएं. इस तरीके से, फ़ाइलें अपलोड होने की प्रोग्रेस को ट्रैक करने में मदद मिलती है. साथ ही, कोई समस्या होने पर उसका असर भी कम किया जा सकता है. ऐसा करने से, फ़ाइलें अपलोड होने की रफ़्तार पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.

(सुझाए गए दूसरे बेहतर तरीके)

इन निर्देशों में Cyberduck का इस्तेमाल करके सामग्री अपलोड करने के बारे में बताया गया है. हालांकि, आप SFTP कनेक्शन का समर्थन करने वाले किसी भी क्लाइंट सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपने SFTP ड्रॉपबॉक्स में सामग्री अपलोड करने के लिए:

  1. Cyberduck क्लाइंट ऐप्लिकेशन चलाएं.

  2. ऐप्लिकेशन आपके बुकमार्क तक खुला रहना चाहिए.  अगर नहीं, तो सबसे ऊपर के टूलबार में बुकमार्क बटन चुनें.  अपने ड्रॉपबॉक्स के कनेक्शन पर दो बार क्लिक करें.  क्लाइंट आपके ड्रॉपबॉक्स से कनेक्ट हो जाता है और सबसे ऊपर के फ़ोल्डर दिखाता है.

    अगर आपने अपने ड्रॉपबॉक्स के लिए कोई कनेक्शन सेट अप नहीं किया है, तो अपने SFTP ड्रॉपबॉक्स से कनेक्ट करना देखें.

  3. अपलोड से जुड़े नए काम के लिए एक नया फ़ोल्डर बनाएं.

    फ़ोल्डर बनाने के लिए, फ़ाइल सूची में राइट-क्लिक करें और नया फ़ोल्डर चुनें. हमारा सुझाव है कि संभावित समस्याओं से बचने के लिए, YouTube पर सामग्री पोस्ट करते समय हर बार एक नई डायरेक्ट्री बनाएं और हर डायरेक्ट्री के नाम में टाइमस्टैम्प या बढ़ते क्रम वाला आईडी शामिल करें.

  4. अपलोड पैकेज की सभी फ़ाइलों को नए फ़ोल्डर में कॉपी करें.

    फ़ाइलों को किसी फ़ोल्डर में कॉपी करने के लिए, Cyberduck में फ़ोल्डर पर राइट-क्लिक करें और अपलोड करें चुनें.  उस फ़ोल्डर तक जाएं जिसमें आपकी फ़ाइलें हैं और वे सभी फ़ाइलें चुनें जिन्हें आप इस फ़ोल्डर में अपलोड करना चाहते हैं.

    इसके अलावा, आप अपने कंप्यूटर की फ़ाइलों को अपलोड करने के लिए खींचकर उन्हें Cyberduck के फ़ोल्डर में छोड़ सकते हैं.

  5. सभी फ़ाइलें कॉपी हो जाने पर, delivery.complete फ़ाइल को उसी फ़ोल्डर में अपलोड करें.

    जब YouTube बैच की प्रक्रिया शुरू करता है, तो वह आपकी अपलोड की हुई फ़ाइलों को delivery.processing नाम की लगातार अपडेट होने वाली स्टेटस फ़ाइल से बदल देता है.

delivery.complete फ़ाइल पोस्ट करने के बाद, आपको निर्देशिका या उसकी उपनिर्देशिका में कोई नई फ़ाइल नहीं जोड़नी चाहिए. बैच के आकार के आधार पर, फ़ाइल पर होने वाली प्रक्रिया देखने से पहले आपको कुछ सेकंड या मिनट की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. प्रत्येक बैच से एक से अधिक delivery.complete फ़ाइल अपलोड न करें.

प्रत्येक अपलोड बैच पर प्रक्रिया करने के बाद, अपलोड इंजन बैच में प्रत्येक आइटम के लिए की गई कार्रवाई का ब्यौरा एक स्थिति रिपोर्ट में पोस्ट करता है. रिपोर्ट का नाम स्थिति-xml-filename होता है, जिसमें xml-filename आपके मेटाडेटा फ़ाइल का फ़ाइल नाम है. स्थिति रिपोर्ट आपके ड्रॉपबॉक्स में उसी निर्देशिका में अपलोड बैच के रूप में रखी जाती है.

किसी अपलोड बैच पर प्रक्रिया करने और स्थिति रिपोर्ट जेनरेट करने में लगने वाला समय सिस्टम लोड और अनुरोधित कार्रवाइयों पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, नई पहचान फ़ाइल पर प्रक्रिया करने की तुलना में किसी रचना के मेटाडेटा को अपडेट करने में सिस्टम को बहुत कम समय लगता है. अपलोड इंजन उन बैच पर प्रक्रिया करने के लिए अतिरिक्त समय भी लगाएगा, जो विफल कार्रवाइयां जेनरेट करते हैं, क्योंकि सिस्टम यह पक्का करने के लिए कुछ विफल कार्रवाइयों को दोबारा पूरा करने की कोशिश करता है कि वे विफलताएं सिस्टम डाउनटाइम जैसी क्षणिक स्थितियों के कारण नहीं हुई थीं. कुछ मामलों में, हमें अपलोड बैच को प्रोसेस करने में एक दिन से ज़्यादा लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2666634896212957812
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false