अपने एसएफ़टीपी ड्रॉपबॉक्स से कनेक्ट करना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

जब आपका YouTube Partner Manager आपके ड्रॉपबॉक्स को कॉन्फ़िगर कर लेगा, तब आपको अपने एसएफ़टीपी क्लाइंट और अपने ड्रॉपबॉक्स सर्वर के बीच फिर से इस्तेमाल हो सकने वाला एक कनेक्शन बनाना होगा. यह लेख Cyberduck का इस्तेमाल करके कनेक्शन बनाने का तरीका बताता है. हालांकि, एसएफ़टीपी कनेक्शन के साथ काम करने वाले किसी भी क्लाइंट सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

एसएफ़टीपी कनेक्शन बनाने के लिए:

  1. Cyberduck डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

  2. Cyberduck ऐप्लिकेशन चलाएं.

  3. File > Open Connection चुनें.

  4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से SFTP (SSH File Transfer Protocol) चुनें.

  5. Server टेक्स्ट बॉक्स में, partnerupload.google.com डालें.

  6. Port टेक्स्ट बॉक्स में, 19321 डालें

  7. Username टेक्स्ट बॉक्स में, अपने ड्रॉपबॉक्स का नाम डालें.
    ड्रॉपबॉक्स का नाम “yt-” से शुरू होता है और इसे आपका पार्टनर मैनेजर आपके लिए सेटअप करता है.

  8. More options पर क्लिक करें.

  9. Use Public Key Authentication वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.

  10. एसएसएच निजी पासकोड वाली वह फ़ाइल चुनें जिसे आपने पहले जनरेट किया है.

  11. सेटिंग वाले डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए, Connect पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17068067148584985264
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false