YouTube चाहता है कि आप एक सिक्योर शेल (SSH) कनेक्शन का इस्तेमाल करके अपने YouTube ड्रॉपबॉक्स से जुड़ें. एसएसएच एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है, जो पक्का करता है कि डेटा सुरक्षित तरीके से इधर से उधर भेजा जा रहा है.
एसएसएच सार्वजनिक कुंजी क्रिप्टोग्राफ़ी का इस्तेमाल करके आपकी पुष्टि करता है. आप कुंजियों की एक जोड़ी बनाते हैं: एक निजी कुंजी जो आपके क्लाइंट कंप्यूटर पर रहती है और एक सबके लिए उपलब्ध कुंजी, जिसका इस्तेमाल आपके ड्रॉपबॉक्स का सर्वर करता है. कंप्यूटर को अपने ड्रॉपबॉक्स से जोड़ने के लिए, दोनों कुंजियों का सही जगह पर होना ज़रूरी है.
पार्टनर प्रतिनिधि आपका ड्रापबॉक्स बना सके, इसके लिए आपको उसे अपनी सार्वजनिक SSH कुंजी देनी होगी. सार्वजनिक कुंजी एक स्ट्रिंग होती है जो ssh-rsa से शुरू होती है और आपके ईमेल पते से खत्म होती है. साथ ही, इन दोनों के बीच में एक लंबी जनरेट की गई स्ट्रिंग होती है. जैसे:
ssh-rsa
AAAAB3NzaC1yc2EAAAADAQABAAABAQCXsM9ycbHV6E6t2L+B4p/uYHn9Q0jmu5gU XMYnFnnf4l39xrznfDo8KCASzRrqUkRnuzrno059CvZVzcljkbwWLzKKoE1EwbzH L3nYahMB4MdYNWhBbHbB+ybq6RNO7hkoKDBIQCfqQDY0FEB6sV3d3F1WYl0bAMjp 15yyZJzMKa/rRnZKWetHlcL1X+gFWmW2hQ93foPD463gb58/25GujjsS/tzjngw7 UJMVkm08U1QEY3z3DE/R++7ovJozTCzH0CTNDN0AH3/oSC3dmG+yDh3ZXFATjWjy PXJSOziNrp9TXgJhlqSmoHcPvpotMVjx21kIZ+T+SusQmnG+hK+L
user@yourdomain.com
ध्यान दें: इस कुंजी में नए लाइन ब्रेक नहीं होने चाहिए.
-
PuTTYgen.exe डाउनलोड करें और उसे चलाएं.
-
पेज के निचले हिस्से के पास Parameters सेक्शन में RSA रेडियो बटन चुनें.
-
Generate बटन पर क्लिक करें.
-
निर्देश के अनुसार कर्सर को खाली जगह में और उसके आस-पास तब तक घुमाएं, जब तक कि PuTTYgen, कुंजी का जोड़ा न जनरेट कर दे.
जब PuTTYgen कुंजी जनरेट करता है, तो यह खाली जगह को कई टेक्स्ट बॉक्स से बदल देता है. इसमें वह बॉक्स भी शामिल है जिसमें सार्वजनिक पासकोड दिखता है.
-
Key comment वाले टेक्स्ट बॉक्स में, वह ईमेल पता जोड़ें जिस पर आपको सूचनाएं भेजनी हैं.
बॉक्स में पहले से ही दिख रहे किसी टेक्स्ट के अंत में पता जोड़ें. टेक्स्ट वाले दूसरे बॉक्स में कोई बदलाव न करें.
-
Save public key बटन पर क्लिक करें और C:\Documents and Settings\username\.ssh फ़ोल्डर में id-rsa नाम से सार्वजनिक कुंजी को सेव कर दें, जिसमें आपका उपयोगकर्ता नाम, आपके विंडो में इस्तेमाल होने वाला उपयोगकर्ता नाम ही है.
-
Save private key बटन पर क्लिक करें और निजी कुंजी को उसी फ़ोल्डर में id-rsa.ppk नाम से सेव करें.
-
Public key for pasting into OpenSSH authorized_keys file टेक्स्ट बॉक्स के कॉन्टेंट को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें.
पूरे कॉन्टेंट को कॉपी करना न भूलें, जो
ssh-rsa
से शुरू होता है और उस ईमेल पते के साथ खत्म होता है जिसे आपने चरण 5 में डाला था. -
PuTTYgen बंद करें.
-
सार्वजनिक पासकोड को टेक्स्ट एडिटर में चिपकाएं, लाइन ब्रेक हटाएं, और पूरे टेक्स्ट को क्लिपबोर्ड पर फिर से कॉपी करें.
-
सार्वजनिक पासकोड को ईमेल में चिपकाएं और इसे अपने पार्टनर प्रतिनिधि को भेजें.
अगर किसी मौजूदा ड्रॉपबॉक्स के लिए, कुंजी का जोड़ा फिर से जनरेट किया जा रहा है, तो Dropbox configuration पेज पर जाकर, SSH Public Keys बॉक्स में सार्वजनिक पासकोड चिपकाएं.
-
टर्मिनल विंडो खोलें.
-
यह कमांड लाइन लिखें:
ssh-keygen -t rsa
-
सभी विकल्पों के लिए डिफ़ॉल्ट वैल्यू चुनें.
इस निर्देश से एसएसएच कुंजी की दो फ़ाइलें,
id_rsa
औरid_rsa.pub
जनरेट होती हैं. ये फ़ाइलें,home/username/.ssh
डायरेक्ट्री में सेव होती हैं. इसका username आपका उपयोगकर्ता नाम ही है. -
अपने पार्टनर प्रतिनिधि को सार्वजनिक पासकोड फ़ाइल
id_rsa.pub
भेजें.