Aspera dropbox से कनेक्ट करना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

अपने ड्रॉपबॉक्स को कॉन्फ़िगर करने के बाद, आपको अपने Aspera क्लाइंट और ड्रॉपबॉक्स के बीच ऐसा कनेक्शन बनाना होगा जिसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सके.

पक्का करें कि आपने ड्रॉपबॉक्स का नाम और आईपी पता ऐसी जगह पर नोट किया हो जहां से उसे ज़रूरत पड़ने पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. आपको यह जानकारी सेटिंग में जाने पर, बाईं ओर दिए गए मेन्यू में मौजूद अपलोड करने वाले के खाते में मिलेगी.

Aspera कनेक्शन बनाने के लिए:

  1. अपना Aspera क्लाइंट खोलें.

  2. Connection Manager को खोलने के लिए Connections आइकॉन पर क्लिक करें.

  3. नया कनेक्शन बनाने के लिए + पर क्लिक करें.

  4. Host टेक्स्ट बॉक्स में, वह होस्टनेम डालें जो आपके पार्टनर के प्रतिनिधि ने ड्रॉपबॉक्स के लिए दिया है. होस्टनेम, आपकी जगह से मेल खाना चाहिए और इनमें से कोई होना चाहिए:

    • us.aspera.googleusercontent.com

    • eu.aspera.googleusercontent.com

    • asia.aspera.googleusercontent.com

  5. User टेक्स्ट बॉक्स में ड्रॉपबॉक्स का नाम डालें. यह "asp-" से शुरू होना चाहिए

  6. पहचान के विकल्प के तौर पर Public Key चुनें. इसके बाद, उपलब्ध कुंजियों की सूची में से इस ड्रॉपबॉक्स के लिए कुंजी चुनें.

  7. Advanced Connection Settings दिखाने के लिए Advanced बटन पर क्लिक करें.

  8. SSH Port (TCP) की वैल्यू बदलकर 33001 करें.

  9. अपने बदलावों को सहेजने के लिए OK पर दो बार क्लिक करें और मुख्य Aspera क्लाइंट स्क्रीन पर वापस लौटें.

    आपका नया कनेक्शन, स्क्रीन की दाईं ओर दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
512148163362418698
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false