अपना ड्रॉपबॉक्स कॉन्फ़िगर करना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

जब आपका पार्टनर प्रतिनिधि आपके लिए ड्रॉपबॉक्स बना देगा, तब आपको अपने खाते के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होगी.

अपना ड्रॉपबॉक्स कॉन्फ़िगर करने के लिए:

  1. 'YouTube कॉन्टेंट मैनेजर' में साइन इन करें

  2. सेटिंग में जाकर, बाईं ओर दिए गए मेन्यू में अपलोड करने वाले के खाते पर क्लिक करें.

  3. ड्रॉपबॉक्स का नाम और पता डालें.

    ड्रॉपबॉक्स से जुड़ने के लिए, आपको इस जानकारी की ज़रूरत पड़ेगी.

    Aspera dropbox के नाम asp- से और एसएफ़टीपी ड्रॉपबॉक्स के नाम yt- से शुरू होते हैं. Aspera dropbox का पता सर्वर के पते के तौर पर और एसएफ़टीपी ड्रॉपबॉक्स का पता partnerupload.google.com के तौर पर दिखाया जाता है.

    जिन खातों में कॉन्टेंट के कई मालिक होते हैं उनके एक से ज़्यादा ड्रॉपबॉक्स हो सकते हैं. अपने ड्रॉपबॉक्स के लिए जानकारी रिकॉर्ड करना न भूलें.
  4. पुष्टि करें कि डिफ़ॉल्ट चैनल और एसएसएच सार्वजनिक कुंजियां सही हैं.

    अगर 'कॉन्टेंट फ़ीड' से किसी अलग मालिक के बारे में पता नहीं चलता है, तो डिफ़ॉल्ट YouTube उपयोगकर्ता का खाता (चैनल), आपके अपलोड किए हुए वीडियो का मालिक माना जाएगा.

    एसएसएच सार्वजनिक कुंजी बॉक्स में आपके पार्टनर प्रतिनिधि को दी गई एसएसएच कुंजी होनी चाहिए. ध्यान रहे कि कुंजी के आखिरी में आपका ईमेल पता शामिल हो.

  5. सूचना ईमेल टेक्स्ट बॉक्स में एक या एक से ज़्यादा 'ईमेल पते' लिखें, जिन पर YouTube से स्थिति रिपोर्ट पानी हों.

    एक से ज़्यादा ईमेल पते डालने के लिए, अलग-अलग लाइन का इस्तेमाल करें. एक लाइन में एक ही ईमेल पता डालें.  सेव करें पर क्लिक करें.

कृपया ध्यान दें कि ड्रॉपबॉक्स, चैनल के बजाय कॉन्टेंट के मालिक के हिसाब से होता है. दूसरे शब्दों में कहें, तो सिर्फ़ एक ड्रॉपबॉक्स का इस्तेमाल करके, कई चैनलों पर कॉन्टेंट अपलोड किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1912240880533997794
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false